क्या CNG किट लगवाने से कार का पिकअप ड्रॉप होता है?
क्या है खबर?
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण इन दिनों CNG गाड़ियों की मांग काफी बढ़ गई है।
CNG न सिर्फ पेट्रोल-डीजल की अपेक्षा सस्ते दामों में उपलब्ध है बल्कि इससे माइलेज भी अच्छा-खासा मिलता है, लेकिन ग्राहकों के मन में संशय भी है कि क्या CNG किट लगवाने से कार का पिकअप ड्रॉप होता है? क्या ऑटोमैटिक गियर के साथ CNG किट लगवाई जा सकती है?
तो आइए आज इन्ही सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं।
फायदे
CNG किट लगवाने के फायदे
गाड़ी में CNG किट लगवाने के एक नहीं बल्कि कई फायदे हैं, जिसमे में सबसे पहला और प्रमुख फायदा है कि इससे गाड़ी का माइलेज बढ़ जाता है।
दूसरा यह पेट्रोल-डीजल की अपेक्षा कम दाम में उपलब्ध होती है, जिससे रनिंग कॉस्ट भी कम आती है।
तीसरा CNG से न सिर्फ पैसे बचाती है बल्कि वातावरण को भी प्रदूषण से बचाती है। ईकोफ्रेंडली होने के कारण CNG गाड़ियां पेट्रोल-डीजल की अपेक्षा कम प्रदूषण फैलाती हैं।
नुकसान
CNG किट लगवाने के नुकसान
CNG किट लगवाने के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं, जिसमें सबसे पहला नुकसान है कि इसे लगवाने से गाड़ी का बूट स्पेस खत्म हो जाता है।
दूसरा CNG किट लगवाते वक्त वायर कटिंग के कारण गाड़ी की वारंटी भी खत्म हो जाती है ।
तीसरा CNG के कारण आपको पेट्रोल-डीजल की अपेक्षा इंजन पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है, जिस कारण गाड़ी की मरम्मत की लागत भी बढ़ जाती है।
पिकअप ड्राप
क्या CNG किट लगवाने से कार का पिकअप ड्रॉप होता है?
CNG गाड़ियों के साथ अक्सर पिकअप ड्राप की समस्या सामने आती है।
पेट्रोल-डीजल की अपेक्षा CNG गाड़ियों का पिकअप लगभग 30 प्रतिशत तक काम होता है, जिसका असर ओवरटेक और हाईवे के दौरान दिखता है इसलिए ये समस्या उन ग्राहकों को ज्यादा परेशान करती है, जो तेज ड्राइव करने का शौक रखते हैं।
अगर आप नार्मल ड्राइव करते हैं तो आपको ऐसी कोई दिक्कत महसूस नहीं होती हैं बल्कि फिर तो CNG आपके लिए फायदे का सौदा साबित होती है।
ऑटोमैटिक गियर
क्या ऑटोमैटिक गियर के साथ कामयाब है CNG?
ऑटोमैटिक गियर के साथ CNG इंजन कामयाब नहीं होते, क्या वास्तव में ऐसा है आइए जानते हैं? ऐसा नहीं है कि ऑटोमैटिक गियर के साथ CNG इंजन नहीं चल सकता, पर इतना जरूर है कि मैन्युअल की अपेक्षा ऑटोमैटिक में परफॉरमेंस की कमी और ज्यादा बढ़ जाती है। जिस कारण हाईवे पर या फिर ओवरटेक करते वक्त दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
यही कारण है की लोग ऑटोमैटिक गियर के साथ CNG लगवाना कम पसंद करते हैं।
राय
न्यूजबाइट्स प्लस (हमारी राय)
अगर आप रोजाना शहरी सड़को पर चलते हैं और आपकी एक दिन की औसतन रनिंग 20-30 किलोमीटर है तो आपको जरूर से अपनी गाड़ी में CNG किट लगवाना चाहिए क्योंकि इससे आपकी रनिंग कॉस्ट भी कम आएगी और शहर में चलाते वक्त आपको पिकअप की समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।
अगर आप हाइवे पर अधिक चलते हैं और आप रफ़्तार के शौक़ीन हैं तो आपको CNG किट नहीं लगवानी चाहिए।