
टाटा टियागो CNG वेरिएंट की अन-ऑफिशल बुकिंग शुरू, अगले महीने हो सकती है लॉन्च
क्या है खबर?
टाटा टियागो के CNG वेरिएंट की अन-ऑफिशल बुकिंग शुरू हो चुकी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे अगले महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक टियागो CNG वेरिएंट की प्री लॉन्च बुकिंग के लिए 11,000 रुपये की टोकन मनी ली जा रही है।
यह CNG विकल्प हैचबैक मिड-स्पेक XT और XZ वेरिएंट के साथ उपलब्ध हो सकती है।
आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।
बाहरी फीचर्स
स्लोपिंग रूफलाइन के साथ होगा मस्कुलर बोनट
टाटा की हैचबैक कार टियागो के नए CNG वेरिएंट को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते देखा गया है जिससे इसके बाहरी लुक और डिजाइन के बारे में पता चलता है।
इसमें स्लोपिंग रूफलाइन, ब्लैक आउट ग्रिल, मस्कुलर बोनट, चौड़ा एयर डैम, एडजस्टेबल हेडलाइट्स और रैप अराउंड टेललैंप्स लगाए गए हैं इसके साथ ही इस कार में बी-पिलर्स, ORVM और एलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे।
जानकारी के मुताबिक इस कार का व्हीलबेस 2,400mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm होगा।
इंटीरियर
मिलेगा 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
अपकमिंग टियागो CNG कार के केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ फ्रंट में कप होल्डर्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और पावर स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा।
साथ ही इस हैचबैक में ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।
एक्स्ट्रा फीचर्स के तौर पर कार को स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, मैनुअल HVAC, रिमोट कीलेस एंट्री, डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर दिया जा सकता है।
इंजन
कार में मिलेगा 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन
भारत में काफी पसंद की जाने वाली टाटा की टियागो के आने वाले CNG वेरिएंट में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 85bhp की पावर और 113Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसका इंजन पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लैस होगा।
कंपनी के अनुसार अपकमिंग टियागो CNG वेरिएंट के इंजन को बेहतर माइलेज देने के लिए डिजाइन किया गया है।
फिलहाल वर्तमान मॉडल 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
जानकारी
ये हो सकती संभावित कीमत
टाटा टियागो का CNG मॉडल XT और XZ वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। इसके मौजूदा XT वेरिएंट की कीमत 5.7 लाख और XZ की कीमत 6.1 लाख रुपये हैं। इस तरह CNG मॉडल लगभग 60,000 रुपये के प्रीमियम पर आएगा।