LOADING...
मारुति लेकर आ रही है नेक्सा गाड़ियों के CNG वेरिएंट, अगले साल हो सकती लॉन्च
CNG विकल्प में आएंगी मारुति नेक्सा की ये गाड़ियां

मारुति लेकर आ रही है नेक्सा गाड़ियों के CNG वेरिएंट, अगले साल हो सकती लॉन्च

लेखन अविनाश
Nov 18, 2021
01:00 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी अपनी नेक्सा रेंज की सभी गाड़ियों में CNG के विकल्प देने की योजना बना रही है। कंपनी फिलहाल नेक्सा डीलरशिप के जरिए बलेनो, XL6, S-क्रॉस, सियाज और इग्निस जैसे मॉडल्स की बिक्री कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही लॉन्च होने वाली बलेनो फेसलिफ्ट में फैक्ट्री फिटेड CNG किट के विकल्प को शामिल किया जा सकता है। आइये जानते हैं कंपनी किन गाड़ियों में CNG किट देने वाली है।

जानकारी

मारुति के पास है सबसे अधिक CNG इंजन वाले वाहन

वर्तमान में मारुति सुजुकी के पास फैक्ट्री फिटेड CNG विकल्प वाले वाहनों की संख्या सबसे ज्यादा है। कंपनी की CNG रेंज में वैगनआर, ऑल्टो, S-प्रेसो, ईको और अर्टिगा जैसे बेहतरीन गाड़ियां शामिल हैं। इस समय मारुति अपनी नई सेलेरियो, ब्रेजा और स्विफ्ट के CNG वेरिएंट्स को लॉन्च करने पर काम कर रही है। CNG किट के साथ मारुति की गाड़ियां बेहतर प्रदर्शन कर रहीं है और लोगो के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।

अप-कमिंग कार

इन गाड़ियों में मिलेंगे CNG किट

मारुति अपने नेक्सा डीलरशिप पर उपलब्ध बलेनो, XL6, S-क्रॉस, सियाज और इग्निस जैसी गाड़ियों में CNG किट के साथ उतारने वाली है। गौरतलब है कि CNG किट को शामिल करने के अलावा इनके डिजाइन और अन्य फीचर्स में कोई भी बदलाव नहीं किया जायेगा। इन गाड़ियों को कब तक लॉन्च किया जायेगा इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हे अगले साल के अंत पेश कर दिया जायेगा।

Advertisement

CNG स्टेशन

सरकार के प्रयासों से बढ़ रहे CNG फिलिंग स्टेशन

भारतीय बाजार में तेल की बढ़ती कीमतों से CNG कारों की मांग बढ़ने लगी है और इसी वजह से भारत सरकार CNG स्टेशनों को बढ़ाने पर भी काम कर रही है। सरकार के प्रयासों से CNG फिलिंग स्टेशनों की संख्या लगातार बढ़ रही है और वर्तमान में देश में कुल 3,300 फिलिंग स्टेशन हैं और अगले एक वर्ष में यह बढ़कर 8,700 तक पहुंच सकती है। सरकार का लक्ष्य 2025 तक कुल 10,000 CNG फिलिंग स्टेशन तैयार करना है।

Advertisement

लक्ष्य

क्या है मारुति का लक्ष्य?

हाल के दिनों में CNG कारों की मांग में काफी वृद्धि हुई है इसलिए मारुति सुजुकी अपने CNG गाड़ियों को बढ़ाने पर काम कर रही है। पिछले वर्ष मारुति ने 1.62 लाख CNG वाहन की बिक्री की थी और 2021-22 में कंपनी देश में करीब 3 लाख CNG कारों की बिक्री की उम्मीद कर रही है। मारुति सुजुकी की गाड़ियों में आप बाहर से भी CNG किट लगवा सकते हैं और ये पूरी तरफ सुरक्षित है।

Advertisement