
भारतीय EV कंपनियों का उत्पादन हो सकता है प्रभावित, चीन ने दुर्लभ चुम्बकों पर लगाई रोक
क्या है खबर?
चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद के चलते भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता कंपनियों को उत्पादन में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है।
CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने 4 अप्रैल से भारत समेत अन्य देशों को दुर्लभ पृथ्वी चुम्बकों का निर्यात रोक दिया है।
ये चुम्बक EV की मोटरों और जरूरी ऑटो पार्ट्स में उपयोग होते हैं। अचानक लगे इस प्रतिबंध से भारतीय कंपनियों की सप्लाई चेन प्रभावित हो रही है।
उम्मीद
EV उद्योग को अब सरकार से उम्मीद
इस रोक के बाद कई भारतीय वाहन और ऑटो पार्ट्स निर्माता कंपनियों ने सरकार से मदद की मांग की है।
कंपनियों का कहना है कि प्रतिबंध के चलते उनका उत्पादन धीमा पड़ सकता है। चीन के नए नियमों के अनुसार, अब कंपनियों को अंतिम उपयोगकर्ता प्रमाणपत्र देना जरूरी है।
यह प्रमाणपत्र विदेश मंत्रालय और चीनी दूतावास से मान्यता प्राप्त होना चाहिए, जिससे यह साबित हो सके कि चुम्बक का उपयोग हथियारों या अन्य देशों में नहीं होगा।
मुश्किलें
नियमों ने बढ़ाई कंपनियों की मुश्किलें
नए नियमों के अनुसार, चीन केवल उन्हीं कंपनियों को चुंबक देगा, जो तय फॉर्मेट में प्रमाणपत्र जमा करेंगी। इससे प्रक्रिया जटिल और समय लेने वाली हो गई है।
भारतीय कंपनियां पहले ही उत्पादन में तेजी लाने की योजना बना रही थीं, लेकिन इस रोक से उन्हें झटका लगा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर जल्द समाधान नहीं निकला तो भारत का EV सेक्टर धीमा पड़ सकता है और लागत भी बढ़ सकती है।