Page Loader
पहली 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरबाइक साइबर्ग योडा से उठा पर्दा, जानें खासियत
इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक साइबर्ग योडा हुई पेश

पहली 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरबाइक साइबर्ग योडा से उठा पर्दा, जानें खासियत

Dec 29, 2021
01:30 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के स्टार्टअप इग्निट्रॉन मोटोकॉर्प ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल साइबर्ग योडा से पर्दा उठा दिया है। यह एक क्रूजर बाइक है, जिसका देश की पहली 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरबाइक होने का दावा भी किया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक, साइबर्ग नाम के तहत मोटरसाइकिलों की एक पूरी रेंज पेश की जाएगी, जिसमें से यह पहली है। इस रेंज में क्रूजर, रेगुलर और स्पोर्ट्स सेगमेंट की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को भी पेश किया जाएगा।

बयान

कंपनी ने कही यह बात

कंपनी के संस्थापक राघव कालरा ने कहा, "हमें अपने नए ब्रांड साइबर्ग के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मोटरबाइक सेगमेंट में प्रवेश की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। वाहनों का निर्माण और विकास करना जरूरी है और साइबर्ग देश में इलेक्ट्रिक वाहन के प्रति लोगों की बढ़ती मांगों को पूरा करने, पर्यावरण के अनुकूल चलने और बेहतर समाधान पेश करने में मदद करेगा। हमने इसका निर्माण करते समय ग्राहकों की संतुष्टि को केंद्र में रखा है।"

फीचर्स

चौड़े टायर्स ग्रिपिंग को बनाते हैं बेहतर

साइबर्ग योडा मोटरसाइकिल को ब्रांड के सर्वश्रेष्ठ उत्पाद के रूप में डिजाइन और सुविधाओं के लिए लैस किया गया है। इसे बाइक प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए भारत में सबसे कठिन और सबसे चरम इलाके और परिस्थितियों के लिए टेस्ट किया गया है। इसमें चौड़े टायर्स लगे हैं जिसे रोड पर बेहतर ग्रिप देने के लिए डिजाइन किया गया हैं। साथ ही बाइक पर लगी आरामदायक सीट से आप लम्बी दूरी तय कर सकते हैं।

निर्माण कार्य

शुरू हो चुकी है असेंबली

कंपनी ने गुरुग्राम के मानेसर स्थित अपने प्लांट में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों का निर्माण और असेंबली शुरू कर दिया है। शुरुआती चरण में कंपनी के पास वित्तीय वर्ष 2022-23 में 40,000 यूनिट का उत्पादन करने की क्षमता है। इसके अलावा कंपनी सुपर डिस्ट्रीब्यूटर्स और सर्विस सेंटर पर भी काम कर रही है। जिसके तहत भारत के उत्तर, दक्षिण और पश्चिमी क्षेत्रों में कंपनी का एक मजबूत सेल्स और मार्केटिंग नेटवर्क भी होगा।

जानकारी

चार्जिंग स्टेशनों पर भी काम कर रही है कंपनी

इग्निट्रॉन मोटोकॉर्प अपनी मोटरसाइकिलों के लिए बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों के साथ-साथ सड़क के किनारे चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए एक पार्ट्नर्शिप भी कर रही है। इस साझेदारी के तहत हर एक किलोमीटर पर चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। ये कॉम्पैक्ट होम चार्जिंग सॉकेट हैं जो 30 मिनट में 50 प्रतिशत की फास्ट चार्जिंग देते हैं। साथ ही चार्जिंग स्टेशनों के मालिकों को सर्विस फी और आपूर्ति के अलावा एक प्रीमियम शुल्क का फायदा भी दिया जाएगा।