
साल 2021 में लॉन्च हुई ये शानदार हैचबैक कारें, देखें टॉप-5 की लिस्ट
क्या है खबर?
साल 2021 ऑटोमोबाइल क्षेत्र में नई लॉन्चिंग के नाम रहा। इस साल न सिर्फ SUVs की भारी मांग रही, बल्कि कई हैचबैक गाड़ियों ने भी लोगों के बीच अपनी जगह बनाई।
मारुति और टाटा जैसे भारत के लोकप्रिय ब्रांड से लेकर मर्सिडीज जैसे लग्जरी ब्रांड ने भी भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में दस्तक दी।
आइए आज हम साल 2021 में लॉन्च होने वाली टॉप-5 हैचबैक गाड़ियों के फीचर्स और उनकी कीमत के बारे में जानते हैं।
कार #1
मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट
इस साल के शुरुआत में ही मारुति ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट का 2021 मॉडल लॉन्च किया था, जिसे स्विफ्ट फेसलिफ्ट नाम दिया गया।
2021 मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 5.73 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया और इसमें यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डुअल एयरबैग्स के साथ-साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ISOFIX जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
कार #2
टाटा टियागो NRG
इस साल टाटा मोटर्स ने हैचबैक सेगमेंट में अपनी टियागो हैचबैक के NRG वर्जन को पेश किया।
इस कार को पहली बार 2018 में भारत में लॉन्च किया गया और जनवरी 2020 में बंद कर दिया था। फिर इसे साल 2021 में अपडेटेड एक्सटिरीयर और इंटीरियर के साथ लॉन्च किया गया।
2021 टियागो NRG में स्टैंडर्ड टियागो की तरह ही इंजन स्पेक्स दिए गए हैं और इसकी शुरुआती कीमत 6.57 लाख रुपये रखी गई है।
कार #3
हुंडई i20 N-लाइन
इस साल हुंडई ने लग्जरी कारों के अलावा स्पोर्टी कारों पर भी ध्यान दिया। हुंडई ने ब्रांड की सबसे पसंदीदा कार i20 के स्पोर्टियर वर्जन N-लाइन को पेश किया।
ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ पेश हुई इस हैचबैक कार को कंट्रास्ट रेड स्टिचिंग, चेकर फ्लैग डिजाइन दिए गए। साथ ही यह 1.0 लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश हुई।
हुंडई i20 N-लाइन को भारत में 9.84 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया किया गया है।
कार #4
मर्सिडीज-AMG A45
स्पोर्टी हैचबैक कारों के बाद अब बारी है लग्जरी हैचबैक कारों की और इसमें मर्सिडीज का नाम शामिल न हो ऐसा हो ही नहीं सकता।
साल 2021 में मर्सिडीज ने भारत में अपनी लग्जरी हैचबैक कार मर्सिडीज-AMG A45 को पेश किया।
यह दुनिया की सबसे शक्तिशाली टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर इंजन सीरीज प्रोडक्शन कार है और इसे सीमित संख्या में बेचा जाएगा।
79.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली इस कार में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है।
कार #5
न्यू जनरेशन सेलेरियो
मारुति ने साल 2021 में अपनी लोकप्रिय कार सेलेरियो की नई जनरेशन को लॉन्च किया।
SUV कारों की भारी मांग होने के बावजूद इस हैचबैक को भारत में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और मारुति ने इसकी लॉन्चिंग के एक महीने के भीतर ही इसकी 15,000 यूनिट्स की बुकिंग हासिल की।
3D इफेक्ट डिजाइन, स्पोर्टी लुक और मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ न्यू जनरेशन सेलेरियो को नेक्स्ट जेनरेशन K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है।
इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू है।