जीप की नई SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, अगले साल होगी लॉन्च
जीप इन दिनों अपनी एक नई तीन पंक्ति वाली SUV की टेस्टिंग कर रही है। इसके एक प्रोटोटाइप को हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और यह SUV साल 2022 के शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। अनुमान था कि नई SUV को 'ग्रैंड कमांडर' नाम दिया जाएगा, लेकिन कंपनी ने एक नए नाम मेरिडियन को हाल ही में ट्रेडमार्क कराया है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि नई SUV इसी नाम से आ सकती है।
कैसा है कार का लुक?
टेस्टिंग के दौरान जीप की यह आगामी SUV पूरी तरह से ढकी हुई थी, जिससे इसके डिजाइन के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। हालांकि, इसमें लगी LED टेललाइट्स साफ देखी जा सकती है, जो काफी शार्प और स्लीक डिजाइन वाली हैं। कार की शेप का भी अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके फ्रंट फेस में जीप कंपास की थोड़ी झलक दिखाई देती है। कंपास के मुकाबले नई SUV थोड़ी बड़ी नजर आती है।
मिल सकता है दो इंजनों का विकल्प
इस नई SUV में दो इंजन विकल्प दिए जा सकते हैं। एक 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, जो 268PS पर 400Nm की पावर जनरेट करता है और एक 2.0 लीटर डीजल इंजन, जो 172PS और 350Nm का पावर जनरेट करता है। वैश्विक मॉडल के आधार पर इस SUV के लिए पेट्रोल और डीजल इंजन को क्रमशः 8-स्पीड और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है। SUV को 4X2 और 4X4 ड्राइवट्रेन दोनों वर्जन में भी पेश किया जा सकता है।
इंटीरियर में मिल सकते हैं ये फीचर्स
तीन पंक्ति वाली SUV के इंटीरियर की बात करें इसमें तीन पंक्तियों में सीटें दी गई हैं। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम अपहोल्स्ट्री जैसे कई अपमार्केट फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इसके डैशबोर्ड डिजाइन से लेकर कम्फर्ट की ज्यादातर चीजें 2021 कंपास फेसलिफ्ट के समान होने की संभावना है। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है।
ये हो सकती है संभावित कीमत
नई तीन पंक्ति वाली SUV 26 लाख से 32 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है। इसके आकार और फीचर्स के आधार पर मार्केट में इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, इसुजु MU-X और महिंद्रा अल्टुरस G4 से होगा।
अगले साल आ रही जीप की एक और नई SUV
जीप ने कुछ समय पहले ही नई 2022 ग्रैंड चेरोकी SUV का खुलासा किया है और इसे भारत में अगले साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। ग्रैंड चेरोकी L से 294mm छोटी और कुछ बॉडी पैनल और सीटों की एक पंक्ति कम होने के अलावा इस SUV में लगभग सब कुछ समान है। 3.6 लीटर V6 इंजन और 5.7 लीटर वाले V8 इंजन के साथ इसे ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।