शुरू हो चुकी है मरूति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट की टेस्टिंग, जल्द होगी लॉन्च
मारुति सुजुकी अपनी अर्टिगा मल्टी पर्पज कार (MPV) को अगले साल की शुरुआत में अपडेट करने की योजना बना रही है। आधिकारिक तौर पर सामने आने से पहले ही कार को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जायेगा। सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि सामने कार को कॉस्मेटिक अपग्रेड मिला है, जबकि साइड और रियर सेक्शन मौजूदा मॉडल के समान ही रहेंगे।
कैसा होगा फेसलिफ्टेड अर्टिगा का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट में एक तराशा हुआ हुड, क्रोम ग्रिल, चौड़ा ब्लैक-आउट एयर वेंट, बम्पर पर फॉग लैंप और एक पावर एंटीना दिया जायेगा। इसके किनारों पर ब्लैक-आउट ड्यूल ऐरो कट डिजाइन, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 15-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ एक विंडो वाइपर और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स मिलेंगे जो कार को बेहद आकर्षक बनाते हैं। डाइमेंशन के हिसाब से इसका व्हीलबेस 2,740mm और लंबाई 4,395mm होगा।
CNG इंजन के विकल्प में आएगी नई अर्टिगा
मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट में 1.5-लीटर वाला K15 हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 103hp की पावर और 138Nm का टार्क जनरेट करती है। कंपनी इस कार में एक CNG वेरिएंट का भी देगी जो 91hp की पावर और 122Nm का टार्क बनाता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से जोड़ा जायेगा। कंपनी की मानें तो यह कार 19 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम होगी।
कार के मौजूदा वेरिएंट में मिलते हैं ये फीचर्स
मारुति सुजुकी अर्टिगा के मौजूदा वेरिएंट में बड़ा 7-सीटर केबिन दिया है, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री और एक फ्लैट-बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार में दो एयरबैग, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट उपलब्ध जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
क्या होगी अर्टिगा फेसलिफ्ट की कीमत?
भारत में मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट की कीमत कार के मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होगी। वर्तमान में कार के बेस LXI (पेट्रोल) मॉडल की कीमत 7.96 लाख रुपये और रेंज-टॉपिंग ZXI AT ट्रिम की कीमत 10.69 लाख रुपये है। (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली)
न्यूजबाइट्स प्लस फैक्ट
मारुति की एर्टिगा MPV ने इस साल अक्टूबर में 67 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 12,923 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि पिछले साल अक्टूबर 2020 में कंपनी ने इस कार की 7,748 यूनिट्स की बिक्री की थी।