एमएक्स मोटो ने लॉन्च की mX9 इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए इसके फीचर्स
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एमएक्स मोटो ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक mX9 लॉन्च की है। कंपनी का कहना है कि इस बाइक को दैनिक आवागमन के उपयोग के लिए आरामदायक और सुरक्षित सवारी के हिसाब से डिजाइन किया है, जो एक बार चार्ज करने पर 1.5 यूनिट बिजली की खपत करती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4,000-वाट की हब मोटर दी गई है, जो इसे 80 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ाने में सक्षम है।
ऐसा है इस बाइक का लुक
mX9 को यूरोप के प्रसिद्ध डिजाइनर और निर्माता मार्सेलो सिल्वा ने डिजाइन किया है, जिसमें आक्रामक फ्यूल टैंक के साथ एक रोडस्टर डिजाइन मिलता है। लेटेस्ट बाइक के सामने एक छोटी फ्लाई स्क्रीन के साथ एक गोल LED हेडलैंप और LED टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसमें मोबाइल चार्जिंग के लिए एक USB पोर्ट, नेविगेशन के साथ एक TFT स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एप्लिकेशन, क्रूज कंट्रोल, पार्क असिस्ट, हिल असिस्ट और रिवर्स असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
mX9 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत: 1.46 लाख रुपये
mX9 में लिथियम आयरन फॉस्फेट (LifePO4) बैटरी दी गई है, जिसे 4,000-वाट BLDC हब मोटर से जोड़ा गया है। यह मोटर 580rpm पर 140Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर से 140 किलोमीटर तक की रेंज देती है और इसे 3 घंटे से भी कम समय में 0-90 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इस दोपहिया वाहन की कीमत 1.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।