
दिल्ली: उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय के 13 कर्मचारी निकले कोरोना वायरस पॉजिटिव
क्या है खबर?
खतरानाक कोरोना वायरस बड़ी तेजी के साथ दिल्ली में अपने पैर पसारता जा रहा है। लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद दिल्ली में संक्रमितों की संख्या में बड़ी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।
यही कारण है कि यह वायरस मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में पहुंच गया। यहां के 13 कर्मचारियों में मंगलवार सुबह कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इससे बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया और उसे बंद कर दिया गया है।
शुरुआत
पहले एक कर्मचारी के हुई भी संक्रमण की पुष्टि
उपराज्यपाल कार्यालय में तैनात एक अधिकारी ने बताया कि दो दिन पहले कार्यालय की विस्तारित शाखा के एक कर्मचारी के संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
उसके बाद अन्य लोगों की जांच कराई तो 13 अन्य लोगों के भी संक्रमण की पुष्टि हो गई है।
संक्रमित पाए गए सभी कर्मचारियों का उपचार शुरू करा दिया गया है तथा उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर उन्हें क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जानकारी
कार्यालय को सील कर शुरू किया सैनिटाइजेशन का कार्य
अधिकारी ने बताया सभी संक्रमित लिपिक शाखा के हैं। कार्यालय को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और उसे संक्रमण मुक्त करने के लिए सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य कर्मचारियों की भी जांच कराई जा रही है।
सचिवालय
दिल्ली सचिवालय में सामने आया संक्रमण का मामला
इससे पहले दिल्ली सचिवालय भवन में दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के कार्यालय को भी संक्रमण का मामला सामने आने के बाद सील कर दिया गया है।
सोमवार को उसके सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया था। सचिवालय भवन के तीसरी मंजिल पर स्थित विभाग के कार्यालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को एक सप्ताह तक घर से काम करने के लिये कहा गया है। विभाग के चार कर्मचारी गत सप्ताह संक्रमित पाए गए थे।
नीति आयोग
नीति आयोग के अधिकारी के भी हुई संक्रमण की पुष्टि
दिल्ली में सोमवार को नीति आयोग कार्यालय के एक अधिकारी के भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके चलते आयोग भवन की तीसरी मंजिल को सील कर दिया गया था और सैनिटाइजेशन किया गया था।
इसी तरह गत दिनों विदेश मंत्रालय में काम करने वाले दो अधिकारियों के भी संक्रमण की पुष्टि हुई थीं। इनमें एक अधिकारी सेंट्रल यूरोप (CE) डिवीजन में सलाहकार के रूप में और दूसरा कानूनी अधिकारी के रूप में कार्यरत था।
संक्रमण
दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
दिल्ली में वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20,834 पहुंच गई है। इसी तरह 50 नए लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 523 पहुंच चुका है।
वर्तमान में 11,565 मरीज सक्रिय हैं। इनमें से 2,748 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें 219 ICU बेड पर और 42 मरीज वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं।
कोविड हेल्थ सेंटर में 164, कोविड केयर सेंटर में 672 और होम आइसोलेशन में 6,238 हैं। दिल्ली में 2.17 लाख के सैंपल लिए जा चुके हैं।