एसर अब इलेक्ट्रिक वाहन भी बनाएगी, पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर से उठाया पर्दा
ताइवान की बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी एसर ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में कदम रख दिया है। कंपनी ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित EV इंडिया एक्सपो 2023 में MUVI-125-4G को पेश किया है। बैटरी से चलने वाले इस स्कूटर को भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेटफॉर्म ईबाइकगो के साथ साझेदारी में तैयार किया है। कंपनी की आगामी सालों में कई इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक ट्राइक जैसे EV लाने की योजना है।
हल्के चेसिस पर किया गया है तैयार
MUVI-125-4G स्कूटर को शहरी यात्रियों के लिए भविष्य के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी विकल्प के रूप में तैयार किया है। इसे हल्के वजन वाले मजबूत चेसिस पर तैयार किया गया है और इसका वजन सिर्फ 83 किलोग्राम है। इसमें 16-इंच के पहिए दिए गए हैं और यह फ्रांसीसी कंपनी के टोरोट स्कूटर पर आधारित है। फिलहाल कंपनी ने इस दोपहिया वाहन के अन्य फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि लॉन्च के करीब इसके बारे में और जानकारी सामने आएगी।
सिंगल चार्ज में देगा 100 किलोमीटर की रेंज
नया MUVI 125 4G स्कूटर 2 स्वैपेबल बैटरी से लैस होगा, जिन्हें आसानी से बैटरी स्वैप स्टेशनों पर बदला जा सकेगा। इसकी बैटरी को 3kW की इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इको मोड में यह रेंज बढ़कर 100 किलोमीटर तक पहुंच जाती है। साथ ही यह स्कूटर 75 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम होगा।