कोरोना: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आए 3,846 नए मामले, 235 की हुई मौत
क्या है खबर?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अब कोरोना महामारी का प्रकोप कम होता जा रहा है। यहां प्रतिदिन संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आ रही है।
पिछले 24 घंटे में यहां नए मामलों की संख्या गिरकर 3,846 पर आ गई है। यह संख्या 5 अप्रैल यानी 46 दिन के बाद सबसे कम है।
इसी तरह पिछले 24 घंटे में यहां कुल 235 मरीजों की मौत हुई है। इससे साफ है कि दिल्ली में मौतों की संख्या में भी कमी आ रही है।
हालात
दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
दिल्ली सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 3,846 नए मामलों के साथ राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 14,06,719 पर पहुंच गई है।
इनमें से अब तक कुल 22,346 मरीजों की मौत हो चुकी है और 13,39,326 लोगों ने उपचार के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 9,427 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसी के साथ यहां सक्रिय मामलों की कुल संख्या गिरकर 45,047 पर आ गई है।
सफलता
टेस्ट पॉजिटिविटी रेट में लगातार आ रही गिरावट
दिल्ली के लिए सबसे बड़ी सफलता की बात यह है कि यहां टेस्ट पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट आ रही है।
महामारी के चरम के दौरान 22 अप्रैल को यहां की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 36.2 प्रतिशत पर पहुंच गई थी, लेकिन अब यह गिरकर 5.78 प्रतिशत पर आ गई है। इसमे प्रतिदिन गिरावट दर्ज की जा रही है।
हालांकि, मृत्यु दर में अभी भी इजाफा जारी है और बुधवार को यह बढ़कर 1.59 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
जानकारी
WHO के अनुसार पांच प्रतिशत से कम होनी चाहिए टेस्ट पॉजिटिविटी रेट
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना महामारी के लिए किसी भी शहर या राज्य के लिए एक सुरक्षित सीमा निर्धारित की है। इसके तहत टेस्ट पॉजिटिविटी रेट का पांच प्रतिशत से कम होना महामारी का नियंत्रण में होना दर्शाता है।
रिकवरी
95 प्रतिशत से ऊपर पहुंची रिकवरी रेट
दिल्ली सरकार के डाटा के अनुसार यहां की रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। बुधवार को दिल्ली में रिकवरी रेट बढ़कर 95.2 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
इसी तरह सक्रिय मामलों की दर 3.2 प्रतिशत है। इसी तरह दिल्ली में 13 अप्रैल के बाद पहली बार सक्रिय मामलों की संख्या 50,000 से नीचे आई है।
यहां अब तक 1,84,74,059 टेस्ट किए जा चुके हैं और पिछले 24 घंटे में 66,573 लोगों की जांच की गई थी।
होम आइसोलेशन
होम आइसोलेशन में हैं 27,112 मरीज
दिल्ली के अस्पतालों में उपलब्ध कुल 24,289 बेड्स में से वर्तमान में 10,921 बेड्स खाली हैं।
वर्तमान में अस्पतालों में 13,368, कोविड केयर सेंटर में 618, कोविड हेल्थ केयर सेंटर में 103 और होम आइसोलेशन में 27,112 मरीजों का उपचार चल रहा है।
ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से अस्पताल और होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी आई है। हॉटस्पॉट जोन की संख्या घटकर 56,732 हो गई है।
संक्रमण
देश में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,67,334 नए मामले सामने आए और रिकॉर्ड 4,529 मरीजों की मौत हुई। महामारी की शुरुआत के बाद देश में एक दिन में हुई ये सबसे ज्यादा मौतें हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,54,96,330 हो गई है। इनमें से 2,83,248 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 32,26,719 हो गई है।