
बारिश के समय बाइक दुर्घटना से बचना है तो इन बातों का रखें ख्याल
क्या है खबर?
बारिश का मौसम शुरू होते ही सड़कों पर पानी भरना, फिसलन होना, गड्ढों का पता ना चल पाना आम बात है।
ऐसे में अगर आप टू-व्हीलर की सवारी करते हैं तो ये आपके लिए खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जिन्हें अपनाकर आप बारिश के मौसम का मजा लेते हुए भी सुरक्षित बाइक राइडिंग कर सकते है।
आइये, इन उपायों के बारे में जानते हैं।
सावधानी
हेलमेट जरूर पहनें
हेलमेट का महत्व आज हर एक बाइक सवार जानता है। चाहे गर्मी हो या सर्दी हेलमेट का इस्तेमाल आपको दुर्घटना के समय होने वाले नुकसान से बचाता है।
अगर बारिश की बात की जाए तो हेलमेट का वाइजर पूरा लगा कर ही बाइक चलाए। इससे आपकी आखों पर बारिश की सीधी बूंदें नहीं आएंगी, जिससे आप साफ देख सकेंगे और बाइक चलाने में आसानी होगी।
दुर्घटना होने की सूरत में यह आपको गंभीर चोट से बचा लेता है।
स्पीड
स्पीड कम रखें
बारिश के समय बाइक राइड किसको नहीं पसंद, पर ऐसे लोग मस्ती के चक्कर में हमेशा स्पीड बढ़ा देते हैं, जिससे दुर्घटना के चांस बढ़ जाते हैं।
इसलिए बारिश के समय हमेशा बाइक को धीरे चलाएं । इससे ना सिर्फ बाइक और सड़क के बीच ग्रिप अच्छी बनी रहती है बल्कि इससे सड़क पर जमे कीचड़ से फिसलने की संभावना भी कम हो जाती है।
कम स्पीड से रास्ते में आने वाले गड्ढों का भी आसानी से पता चल पाएगा।
ब्रेक रूल
अचानक ब्रेक लगाने से बचें
बारिश के दौरान अचानक ब्रेक लगाने से बचें। अगर अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति आए तो आगे और पीछे दोनों ब्रेक का एक साथ इस्तेमाल करें।
वहीं, सामान्य ब्रेकिंग के दौरान कोशिश करें कि सिर्फ पीछे वाले ब्रेक का इस्तेमाल हो। बारिश के दौरान आपको डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक्स का इस्तेमाल करना चाहिए। फ्रंट डिस्क ब्रेक का यूज करने से फिसलने का खतरा कम हो जाता।
इस मौसम में निकलने पर बाइक की ब्रेक जरूर चेक करवा लें ।
जानकारी
ABS मोड हमेशा ऑन रखें
आजकल ज्यादातर बाइक्स में ABS सिस्टम दिया जाता है। इसे एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम कहते है।
बारिश के दौरान अचानक ब्रेक लगाने पर सिस्टम को यह पता चल जाता है की आपकी गाड़ी का कौन सा चक्का किस स्पीड से कम हो रहा है। जिससे यह ज्यादा तेजी से कम होने वाले चक्के पर ब्रेक के प्रेशर को कम करता है और आपको फिसलने नहीं देता।
साथ ही यह फिसलन वाली जगहों पर स्टेबिलिटी भी देता।