बिक्री में गिरावट के बाद भी हुंडई दूसरे स्थान पर कायम, जानिए कितनी गाड़ियां बेची
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी को सितंबर की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) में 10.39 फीसदी का नुकसान झेलना पड़ा है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान कुल बिक्री 64,201 रही है, जो पिछले साल सितंबर में 71,641 थी।
घरेलू बाजार में बिक्री 51,101 दर्ज हुई, जो सितंबर, 2023 में बिकीं 54,241 गाड़ियों की तुलना में 5.79 फीसदी कम है।
बावजूद इसके कंपनी भारतीय बाजार में अपना दूसरा स्थान बचाने में कामयाब रही। महिंद्रा (51,062) की बिक्री इससे थोड़ी कम रह गई।
CNG कार
CNG मॉडल्स की बिक्री में हुआ इजाफा
पिछले महीने दक्षिण कोरियाई कार निर्माता को निर्यात में भी घाटा उठाना पड़ा है। सितंबर में निर्यात पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 24.71 फीसदी गिरकर 17,400 गाड़ियों से घटकर 13,100 रह गया है।
इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि इस दौरान CNG कारों की मांग में वृद्धि देखी गई है।
सितंबर में कुल बिक्री का 13.8 प्रतिशत CNG मॉडल्स से आया है, जिसमें हुंडई एक्सटर और ग्रैंड i10 निओस जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
तिमाही
तीसरी तिमाही में ऐसी रही बिक्री
कार निर्माता ने इस साल की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के बिक्री आंकड़ों का भी खुलासा किया है। इसके अनुसार, पिछले 3 महीनों में कुल 1.91 लाख गाड़ियां बेची गई हैं।
यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि में बिकीं 2.09 लाख की तुलना में सालाना 8.5 फीसदी कम है।
इस दौरान 1.49 लाख गाड़ियां भारतीय बाजार में बिकी हैं, जबकि 42,300 का निर्यात किया गया है। इस साल में अब तक (जनवरी-सितंबर) घरेलू बिक्री 4.59 लाख पर पहुंच गई है।