किआ सोनेट से लेकर सेल्टोस तक पिछले महीने कितनी बिकीं?
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स ने आज (1 अक्टूबर) अपने पिछले महीने के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कार निर्माता ने बिक्री में पिछले महीने सालाना 17 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। इस दौरान उसने 23,523 गाड़ियां बेची हैं। इसकी तुलना में यह आंकड़ा पिछले साल इसी महीने में 20,022 रहा था। मासिक आधार पर भी कंपनी ने 4.44 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जिसकी बिक्री अगस्त में 22,523 रही थी।
सोनेट सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल
किआ सोनेट पिछले महीने कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है, जिसकी बिक्री में सालाना आधार पर 107.36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसकी बिक्री सितंबर, 2023 की 4,984 से बढ़कर 10,335 पर पहुंच गई है। कुल बिक्री में इसकी हिस्सेदारी 43.94 फीसदी है। अगस्त में इस मॉडल की बिक्री 10,073 रही थी। किआ सेल्टोस 6,959 बिक्री के साथ दूसरे और कैरेंस (6,217) तीसरे पायदान पर रही। चौथे नंबर पर रही किआ EV6 की महज 12 गाड़ियां बिकी हैं।
तीसरी तिमाही में ऐसे रहे बिक्री आंकड़े
कंपनी ने इस साल के तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के आंकड़े भी जारी किए हैं। इसके मुताबिक, कार निर्माता ने इस अवधि में 66,553 गाड़ियां बेची हैं। यह पिछले साल की तीसरी तिमाही में बिकीं 59,243 की तुलना में सालाना आधार पर 12.34 फीसदी की वृद्धि दर्शाती है। इस अवधि में सोनेट की 29,867 और सेल्टोस की 18,842 गाड़ियां बिकी हैं। इसी प्रकार पिछले 3 महीनों में किआ कैरेंस को 17,777 और EV6 को 67 ग्राहक मिले हैं।