टाटा की पिछले महीने बिक्री में आई गिरावट, कंपनी ने बताया यह कारण
क्या है खबर?
दिग्गज भारतीय वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने जून के बिक्री आंकड़ों का खुलासा किया है। कंपनी को पिछले महीने कार बिक्री में सालाना आधार पर 7.86 फीसदी की गिरावट झेलनी पड़ी है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, उसने जून में 43,524 गाड़ियां बेची हैं। यह आंकड़ा जून, 2023 में 47,235 रहा था।
निर्यात में पिछले साल जून की 124 गाड़ियों से घटकर 100 रह गया है। यह सालाना आधार पर 19 फीसदी की गिरावट दर्शाता है।
इलेक्ट्रिक कार
इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री भी घटी
पिछले महीने इलेक्ट्रिक कार बिक्री में भी कंपनी को सालाना आधार पर 34 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा है। जून 2023 में 7,025 इलेक्ट्रिक वाहन बिके थे, जो पिछले महीने घटकर 4,657 रह गए।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1.38 लाख कार और SUVs बेची गईं, जबकि इसकी तुलना में पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1.4 लाख गाड़ियां बिकी थीं।
इस दौरान इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 19,346 से 14 फीसदी गिरकर 16,579 रह गई।
कारण
कंपनी ने बताया इस कारण बिक्री में आई गिरावट
टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, "देशभर में आम चुनावों और गर्मी से प्रभावित होकर मई और जून में गाड़ियों की खुदरा बिक्री में गिरावट देखी गई।"
इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में गिरावट के लिए कंपनी ने मार्च में FAME-II सब्सिडी बंद होने को कारण बताया है।
बता दें, कार निर्माता ने घरेलू बाजार में मई के दौरान 46,697 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले महीने (43,524) की तुलना में ज्यादा हैं।