हुंडई ने जून में बेची 50,000 से ज्यादा गाड़ियां, जानिए कैसा रहा निर्यात
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने पिछले महीने कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) में मामूली एक फीसदी की गिरावट झेलनी पड़ी है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान उसने कुल 64,803 गाड़ियां बेची हैं। यह आंकड़ा पिछले साल इसी महीने में 65,601 रहा था। इस दौरान घरेलू बाजार में 50,103 गाड़ियां बेची गई है, जो पिछले साल (50,001) के लभगभ बराबर है। दूसरी तरफ निर्यात जून, 2023 की 15,600 गाड़ियों से 6 फीसदी घटकर पिछले महीने 14,700 रह गया।
6 महीने में बेची 3.85 लाख से ज्यादा गाड़ियां
कार निर्माता ने इस साल की पहली छमाही के बिक्री आंकड़ों का भी खुलासा करते हुए बताया कि उसने जनवरी से जून के बीच कुल 3.85 लाख गाड़ियाें की बिक्री दर्ज करते हुए 5.68 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। उसने पिछले साल इसी अवधि के दौरान 3.65 लाख कार बेची थीं। उसकी SUVs ने घरेलू बिक्री में 66 प्रतिशत का योगदान दिया है। इसमें 91,348 की बिक्री के साथ नई हुंडई क्रेटा की सबसे बड़ी हिस्सेदारी रही है।
मासिक आधार पर बिक्री में हुआ इजाफा
मई में हुंडई की कुल बिक्री 63,551 रही थी, जो मई 2023 में बेची गई 59,601 गाड़ियों की तुलना में सालाना आधार पर 7 फीसदी ज्यादा है। यह पिछले महीने (64,803) के मुकाबले बिक्री में मासिक आधार पर बढ़त है। मई के दौरान कोरियाई कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री पिछले साल के इसी महीने (64,803) की तुलना में एक फीसदी बढ़कर 49,151 हो गई। यह पिछले महीने की तुलना में (50,103) मासिक आधार पर वृद्धि दर्शाता है।