मारुति ने भारतीय बाजार में बेची 1.37 लाख से ज्यादा कारें, बिक्री में हासिल की बढ़त
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी ने सोमवार (1 जुलाई) को अपने बिक्री आंकड़ों की घोषणा की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान उसने सभी वाहनों की कुल 1.79 लाख बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल इसी महीने में बिके 1.59 लाख वाहनों की तुलना में सालाना आधार पर 12 फीसदी ज्यादा है। भारतीय बाजार में 1.37 लाख से ज्यादा कार बेची हैं, जो जून, 2023 में बिकीं 1.33 लाख की तुलना में 3 फीसदी ज्यादा हैं।
SUVs की बिक्री में हुआ इजाफा
इस बिक्री में यूटिलिटी वाहनों की अहम भूमिका रही है, जिसमें मारुति ब्रेजा, अर्टिगा, XL6, फ्रोंक्स, जिम्नी, इनविक्टो और ग्रैंड विटारा जैसे मॉडल शामिल हैं। पिछले महीने इनकी कुल 52,373 गाड़ियां बिकी हैं, जो 2023 के जून में 43,404 बिकी थीं। दूसरी तरफ मारुति की छोटी गाड़ियों की बिक्री में गिरावट लगातार जारी है। इस महीने भी मिनी सब-सेगमेंट (ऑल्टो और S-प्रेसो) की कारों की बिक्री पिछले साल की 14,000 से घटकर 9,395 रह गई।
पहली तिमाही में बेची 5 लाख से ज्यादा गाड़ियां
कॉम्पैक्ट सब-सेगमेंट के मॉडल- बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर की बिक्री पिछले साल जून की 64,471 से घटकर 64,049 रह गई है। दूसरी तरफ सियाज सेडान की बिक्री भी जून 2023 की 1,744 से घटकर पिछले महीने 572 रह गई। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कार निर्माता ने कुल 5.21 लाख गाड़ियां बेची हैं, जिसमें से 4.19 लाख घरेलू बाजार में बिकीं। यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में 4.14 लाख रहा था।