
टाटा की CNG गाड़ियों पर सामने आया वेटिंग पीरियड, जानिए किस मॉडल पर कितना
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स देश में 5 CNG मॉडल्स की बिक्री करती है, जिनमें टियागो, टियागो NRG, टिगोर, पंच और अल्ट्रोज शामिल हैं। अब इन गाड़ियों के वेटिंग पीरियड का खुलासा हुआ है।
इनकी प्रतीक्षा अवधि देखें तो टाटा अल्ट्रोज के CNG मॉडल की डिलीवरी के लिए आपको 8 सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
इसी तरह, पंच CNG के लिए प्रतीक्षा अवधि 6 सप्ताह तक है, जबकि टियागो और टिगोर CNG के लिए यह 4 सप्ताह तक है।
पावरट्रेन
CNG कारों में मिलती है ट्विन-सिलेंडर तकनीक
टाटा के सभी CNG मॉडल्स में 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 73ps की पावर जनरेट करता है, जबकि पंच CNG में पावर आउटपुट 75.94bhp है।
अल्ट्रोज और पंच के साथ अब टियागो और टिगोर में भी ट्विन-सिलेंडर तकनीक मिलती है।
इनकी शुरुआती कीमत देखें तो टिगोर, टियागो, अल्ट्रोज और पंच की की शुरुआती कीमत क्रमश: 7.79 लाख रुपये, 6.55 लाख रुपये, 7.55 लाख रुपये और 7.10 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
टाटा पंच EV
इलेक्ट्रिक पंच जल्द होगी लॉन्च
टाटा अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो का भी विस्तार करने जा रही है, जिसमें पहली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर पंच EV जल्द ही दस्तक देगी।
कंपनी ने इस गाड़ी का पहला लुक जारी करते हुए बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसे जनरेशन-2 प्योर EV प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिस पर बाद में कर्व EV, सिएरा EV और हैरियर EV पेश की जाएंगी।
आगामी पंच इलेक्ट्रिक को 25kWh और 35kWh क्षमता की बैटरी के साथ पेश किए जाएगा।