हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के अगले-पिछले हिस्से में मिलेगा बदलाव, टेस्टिंग में आई नजर
हुंडई मोटर कंपनी अल्काजार फेसलिफ्ट के आने वाले महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है। टेस्टिंग के दौरान सामने आई ताजा तस्वीरों में टेस्ट म्यूल को आगे-पीछे और छत पर कवर से ढका हुआ देखा गया है। इससे साफ है कि आगामी हुंडई अल्काजार के फ्रंट और रियर सेक्शन में बड़ा बदलाव किया गया है, जबकि साइड प्रोफाइल मौजूदा मॉडल के समान ही रखी जाएगी। इसमें नई हुंडई क्रेटा के कई डिजाइन एलिमेंट्स, सुविधाओं और तकनीक को शामिल किया जाएगा।
ऐसा होगा अल्काजार का डिजाइन
अपडेटेड अल्काजार में आगे की तरफ क्रेटा SUV के समान टर्न इंडिकेटर्स के साथ कनेक्टिंग DRLs की सुविधा मिलेगी। साथ ही लेटेस्ट कार में ग्रिल को स्प्लिट LED हेडलैंप से घिरे हॉरिजॉन्टल स्लैट पैटर्न के साथ नया ट्रीटमेंट मिलेगा। गाड़ी की तस्वीरों में ADAS तकनीक के लिए रडार सेंसर स्पष्ट रूप से दिखाई देता है, जो बंपर में लगाया है। इसके अलावा, आगामी अल्काजार में नए अलॉय व्हील, पीछे नए टेल लैंप और बंपर के साथ कनेक्टिंग लाइट बार मिलेगी।
क्रेटा के जैसा हो सकता है इंटीरियर
आगामी अल्काजार का इंटीरियर नई क्रेटा के समान हो सकता है, जिसमें एक ही हाउसिंग में 2 हॉरिजॉन्टल 10.2-इंच की स्क्रीन रखी गई हैं। इसके अलावा ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल की सुविधा होगी। पावरट्रेन और ट्रांसमिशन विकल्प मौजूदा मॉडल के समान रहने की संभावना है। गाड़ी की शुरुआती कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है। यह किआ कैरेंस, MG हेक्टर प्लस, टाटा सफारी, महिंद्रा XUV700 से मुकाबला करेगी।