कार को ही पावर नहीं देगी हुंडई आयनिक 5 की बैटरी, फ्रिज और टीवी भी चलेंगे
दुनिया भर में हुंडई की इलेक्ट्रिक कार आयनिक 5 चर्चा का विषय बनी हुई है। आए दिन इससे संबंधित जानकारियां सामने आती रहती हैं। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को अन्य कारों से बेहतर और अलग बनाने में लगी हुई है। इसी बीच हाल ही में जारी एक प्रमोशनल वीडियो में आयनिक 5 से टेलीविजन ट्रेडमिल, रेफ्रीजिरेटर, ओवन आदि कई इलेक्ट्रिक उपकरण कनेक्ट होकर चलते नजर आ रहे हैं। यह सुविधा अन्य इलेक्ट्रिक कारों में नहीं मिलती है।
कार से चल सकेंगे ये इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
प्रमोशनल वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ लोग अपनी कैंपिंग के दौरान आयनिक 5 से स्पीकर कनेक्ट कर गाना सुन रहे हैं, टेलीविजन देख रहे हैं, ओवन में खाना पका रहे हैं और ट्रेडमिल पर दौड़ रहे हैं। इसके अलावा रेफ्रीजिरेटर जैसे इलेक्ट्रिॉनिक उपकरणों को कनेक्ट कर उनका उपयोग किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह कार इस प्रकार के इलेक्ट्रिॉनिक उपकरणों को चलाने के लिए 3.6 किलोवॉट की पावर दे सकती है।
बाई-डायरेक्शनल चार्जिंग सपोर्ट देने वाली हुंडई पहली बड़ी कंपनी
इकोनॉमिक्स टाइम्स के अनुसार हुंडई का कहना है कि वह पहली बड़ी कार कंपनी है, जो अपनी इलेक्ट्रिक कार में बाई-डायरेक्शनल चार्जिंग दे रही है। इसका मतलब है कि ऑयनिक 5 की बैटरी से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को पावर दे उनका उपयोग कर सकते हैं। वहीं, साधारण कार बैटरियों से केवल लैपटॉप और मोबाइल फोन को चार्ज किया जा सकता है। अन्य इलेक्ट्रिॉनिक उपकरणों को उससे कनेक्ट करने पर वह जल्दी डिस्चार्ज हो जाती हैं।
सोलर पैनल सनरुफ का मिलता है ऑप्शन
इसके साथ ही हुंडई की इलेक्ट्रिक कार आयनिक 5 में साधारण सनरुफ की जगह सोलर पैनल सनरुफ का ऑप्शन भी मिलता है। इसकी मदद से कार की बैटरी सोलर पैनल के जरिये मिलने वाली सौर ऊर्जा से चलते-चलते या खड़ी होकर भी अपने-आप चार्ज हो सकती है। बता दें कि सौर ऊर्जा के जरिये चार्ज होने से कार का बैटरी पैक सालान 1,300 किलोमीटर तक की अतिरिक्त रेंज देने में सक्षम है।
E-GMP प्लेटफॉर्म पर बनाई गई कार
हुंडई अगले कुछ महीनों में इसकी बिक्री शुरू कर देगी। आयनिक 5 को ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बनाया है। चपटे चेसिस के कारण कंपनी इसके केबिन में अधिक जगह दे पाई है। इसका केबिन कई सुविधाओं जैसे ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल फ्लैट बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील, लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करने वाला इंटरैक्टिव इंफोटेनमेंट कंसोल आदि से लैस है। साथ ही इसमें पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है।
18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी बैटरी
अन्य खूबियों के बारे में कंपनी का कहना है कि यह अन्य इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले जल्दी चार्ज होगी। इसकी बैटरी को 10-80 प्रतिशत तक चार्ज करने में मजह 18 मिनट का समय लगेगा। यह केवल पांच मिनट चार्जिंग में 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 500 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। बता दें भारत में इसे दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है।
अभी तक इतनी यूनिट्स की हो चुकी बुकिंग
जानकारी के मुताबिक, कंपनी इसके लिए दक्षिण कोरिया में 20,000 से अधिक यूनिट्स का ऑर्डर ले चुकी है। कंपनी का लक्ष्य इस साल अपने घरेलू बाजार में आयनिक 5 की 26,500 यूनिट्स बेचने का है। वहीं, हुंडई ने इस साल कुल 7,41,500 वाहनों को बेचने का लक्ष्य तय किया है। बता दें कि हुंडई की आधारिक वेबसाइट के अनुसार बिनी सब्सिडी के आयनिक 5 की कीमत लगभग 35 लाख रुपये से शुरू है।