अप्रैल में हुंडई की कारों पर डिस्काउंट समेत मिल रहे ये ऑफर्स, जल्द उठाएं लाभ
हुंडई की कारों की मार्च में खूब बिक्री हुई है। पिछले साल मार्च की अपेक्षा कंपनी ने इस साल अपनी बिक्री में इजाफा दर्ज किया है। इसके बाद अब अप्रैल में भी धमाकेदार बिक्री करने के लिए कंपनी अपनी लोकप्रिय कारों सेंट्रो, ग्रैंड i10 निओस और ऑरा आदि पर डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। ये ऑफर्स 30 अप्रैल तक कार खरीदने पर ही लागू होंगे।
हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Hyundai GRAND i10 NIOS)
कंपनी की ग्रैंड i10 निओस पर वेरिएंट्स के अनुसार 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही इस पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी है। इसमें 83bhp की पावर देने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन, 75bhp की पावर देने वाला 1.2 लीटर का डीजल इंजन और 100bhp की पावर देने वाला 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन्स मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 5.19 लाख रुपये है।
हुंडई ऑरा (Hyundai Aura)
हुंडई ऑरा पर भी ग्रैंड i10 निओस की तरह 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट के साथ-साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह कार भी तीन इंजन ऑप्शन्स 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर के डीजल में आती है। इसकी शुरुआती कीमत 5.92 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.31 लाख रुपये है।
हुंडई सेंट्रो (Hyundai Santro)
अप्रैल में हुंडई सेंट्रो खरीदने पर ग्राहकों को 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है। इसमें 1.1 लीटर का चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 69bhp की पावर के साथ-साथ 99Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। साथ ही पांच स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसकी कीमत 4.67-6.35 लाख रुपये के बीच में है।
हुंडई एक्सेंट प्राइम (Hyundai Xcent Prime)
हुंडई एक्सेंट प्राइम पर कंपनी अप्रैल में 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा इस पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट आदि नहीं मिल रहा है। बता दें कि इसमें दिया गया 1197cc का पेट्रोल इंजन 6,000rpm पर 81.86bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 4,000nm पर 113.75nm का टॉर्क देने में सक्षम है। वहीं, इसकी बेस वेरिएंट की कीमत 6.39 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 7.19 लाख रुपये है।
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक वाहन (Hyundai Kona EV)
हुंडई की इलेक्ट्रिक कार कोना पर भी अप्रैल में 1.5 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, इस पर कोई एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। कार में 39.2kWh की बैटरी दी गई है, जो 136bhp की पावर के साथ 395Nm का टॉर्क देती है। इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 452 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसकी कीमत 23.75 लाख रुपये से शुरू है।