हुंडई 23 फरवरी को उठाएगी अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV आयनिक 5 से पर्दा
दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई 23 फरवरी को अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV आयनिक 5 (Ioniq 5) से पर्दा उठा देगी। लंबे समय से कंपनी की इस इलेक्ट्रिक SUV का इंतजार हो रहा है। खबरों के अनुसार इसे जल्द ही लॉन्च किया जाना है, लेकिन कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है। कंपनी ने कुछ समय पहले आयनिक 5 की तस्वीरें जारी की थी, जिसमें उसके एक्सटीरियर और इंटीरियर के बारे में काफी कुछ पता चला था।
कैसा है कार का डिजाइन?
जानकारी के मुताबिक, हुंडई ने इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बनाया है। इसे बेहद शानदार लुक दिया गया है। हुंडई आयनिक 5 में जालीदार आकार की फ्रंट ग्रिल, चौकोर आकार की LED हेडलैंप के साथ-साथ टेललाइट और एक मस्कुलर बोनट दिया गया है। इसके अलावा यह ब्लैक आउट बी पिलर्स, आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) और 20 इंच के एलॉय व्हील से लैस है।
केबिन भी होगा शानदार
हुंडई के अनुसार कार के इंटीरियर में इको प्रोसेस्ड लेदर, बायो पेंट और नेचुरल फाइबर जैसी चीजों का उपयोग किया गया है। केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी जाएगी। आयनिक 5 के इस बड़े केबिन में आगे की सीटें इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल फीचर्स को सपोर्ट करेंगी। इसके साथ ही केबिन में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल फ्लैट बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील, नवीनतम कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करने वाला इंटरैक्टिव इंफोटेनमेंट कंसोल लगाया हुआ मिलेगा।
पांच मिनट चार्ज में चलेगी 100 किलोमीटर
बता दें कि अभी कार की बैटरी और रेंज आदि को लेकर जानकारियां सामने नहीं आई हैं। हुंडई की यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV व्हीकल 2 लोड (V2L) बाई डायरेक्शनल चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। खबरों के अनुसार, इसमें दी जाने वाली बैटरी 308.7bhp की पावर देने में सक्षम होगी और केवल पांच मिनट चार्ज करने पर यह 100 किलोमीटर चलेगी। सुरक्षा के लिए इसमें EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और कई एयरबैगेस मौजूद होंगे।
क्या होगी कीमत?
इसके अन्य फीचर्स जानने के लिए लोगों को 23 फरवरी का इंतजार करना होगा। वहीं, इसकी सटीक कीमत का पता लॉन्चिंग के समय चलेगा, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक SUV को 23-25 लाख रुपये के बीच में लॉन्च कर सकती है।