
BMW CE 02 स्कूटर के लिए भारत में बुकिंग शुरू, जानिए कब तक देगा दस्तक
क्या है खबर?
BMW मोटरराड ने अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 02 के लिए भारत में बुकिंग खोल दी है। यह प्रीमियम स्कूटर इसी महीने के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।
यह कंपनी के BMW CE 04 के बाद यह भारत में दूसरा सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।
इसका डिजाइन सबसे हटकर होगा और यह स्कूटर और बाइक दोनों की विशेषता लिए है। इसमें कोई बॉडी पैनल नहीं हैं।
बता दें, इसका निर्माण TVS मोटर के होसुर प्लांट में किया जाएगा।
फीचर
इन सुविधाओं के साथ आएगा CE 02
CE 02 मौजूदा किसी भी साधारण इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग नजर आता है, जिसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ चौकोर LED हेडलैंप, स्लिम साइड प्रोफाइल और ऊंचा हैंडलबार मिलता है।
साथ ही स्कूटर सिंगल-पीस सीट और स्प्लिट-टाइप पिलर ग्रैब रेल और 14-इंच के अलॉय व्हील्स से लैस होगा।
इसके अलावा दोपहिया वाहन में LED टेललैंप के साथ फ्लोटिंग-टाइप रियर फेंडर, 3.5-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB-C चार्जिंग और कीलेस राइड की सुविधा मिलेगी।
पावरट्रेन
ऐसी होगी CE 02 की बैटरी और मोटर
BMW CE 02 में एयर-कूल्ड सिंक्रोनस मोटर और 2kWh की दो बैटरी का विकल्प मिलेगा, जो सिंगल बैटरी के साथ 45 की रेंज देगा और टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा होगी।
2 बैटरी लगाने पर रेंज 90 किलोमीटर और टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा हो जाएगी। इसकी बैटरी को 2 घंटे 40 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, जबकि फास्ट चार्जर से 1 घंटे 40 मिनट लगेंगे।
इस स्कूटर की कीमत लगभग 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने सोशल मीडिया पर दी यह जानकारी
Happy Ganesh Chaturthi.
— BMWMotorrad_IN (@BMWMotorrad_IN) September 7, 2024
Celebrate new beginnings with the BMW CE 02, bookings are now open.#GaneshChaturthi #BMWMotorradIndia #MoveYourWay #BMWCE02 #CE02
[BMW Motorrad India. Ganesh Chaturthi. BMW CE 02] pic.twitter.com/WZxOvZR2E5