सर्दी में घट जाती है इलेक्ट्रिक कार की रेंज, ऐसे कर सकते हैं सुधार
इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में तेजी से अपनाई जा रही हैं, लेकिन रेंज की चिंता EV मालिकों को हमेशा सताती रहती है। यह हर मौसम के हिसाब से कम-ज्यादा होती रहती है। सर्दी के मौसम में रेंज कई कारणों से 15-20 प्रतिशत घट जाती है, जो पेट्रोल-डीजल पंप की तुलना में EV चार्जिंग स्टेशन की कम संख्या के कारण मुश्किल को और बढ़ा देती है। आइये जानते हैं इलेक्ट्रिक कार से अधिकतम रेंज पाने के लिए क्या करें।
ड्राइविंग पर निकलने से पहले करें यह काम
सर्दियों में तापमान गिरने के कारण बैटरी पैक कुशलता से काम नहीं करता है। इस कारण रेंज घट जाती है। ऐसे में घर पर इलेक्ट्रिक कार को चार्जिंग करते समय ही गर्म कर लेना सही रहता है। कार को गर्म करने में अधिक ऊर्जा खर्च होने से बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। इसके बजाय, ग्रिड से बिजली का उपयोग करके EV को गर्म करने से बैटरी पर दबाव नहीं पड़ता और ड्राइविंग पर निकलते समय बैटरी फुल चार्ज मिलेगी।
कौन-से मोड में चलाएं इलेक्ट्रिक कार?
इलेक्ट्रिक कार को आप जितनी तेज रफ्तार में चलाएं, उसमें बैटरी उतनी ही जल्दी डिस्चार्ज होगी। यह ICE कारों को तेज चलाने पर माइलेज में गिरावट के रूप में देख सकते हैं। कम गति से गाड़ी चलाना रेंज बढ़ाने के साथ कोहरे वाले मौसम में ड्राइविंग को भी सुरक्षित बनाता है। इलेक्ट्रिक वाहन कई ड्राइविंग मोड के साथ आते हैं और इनमें से इको मोड पर गाड़ी चलाने का प्रयास करें, जो रेंज को बढ़ाएगा।
बैटरी में इतना रहना चाहिए चार्जिंग लेवल
इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी को हमेशा चार्ज रखें। अधिकांश निर्माता बैटरी को 20 से 80 प्रतिशत के बीच चार्ज रखने की सलाह देते हैं। आप कार की बैटरी को रात भर चार्ज करके रख सकते हैं, जिससे जब भी आप इसे बाहर निकालेंगे तो अधिकतम रेंज मिलेगी। टायर्स में हवा का पर्याप्त दबाव बैटरी के प्रदर्शन को बेहतर बनाता है। ठंड से टायर में एयर प्रेशर कम हो जाता है, जिससे सड़क पर घर्षण बढ़ने से रेंज कम होती है।