Page Loader
पेट्रोलियम कंपनियां दे रहीं इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा, खोले करीब 9,000 EV चार्जिंग स्टेशन 
पेट्रोलियम कंपनियाें की ओर से देश में करीब 9,000 EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं (तस्वीर: ट्विटर@TataCompanies)

पेट्रोलियम कंपनियां दे रहीं इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा, खोले करीब 9,000 EV चार्जिंग स्टेशन 

Jun 30, 2023
01:42 pm

क्या है खबर?

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इलेक्ट्रिक चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी विस्तार हो रहा है। पेट्रोलियम मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, हाल ही में EV चार्जिंग सुविधाओं की स्थापना में तेजी से वृद्धि हो रही है। वर्तमान में इंडियन ऑयल, HPCL और BPCL जैसी पेट्रोलियम कंपनियां करीब 9,000 पेट्रोल पंप पर EV चार्जिंग की सुविधा दे रही हैं। जून तक EV चार्जिंग स्टेशन की संख्या 8,853 हो गई है, जो 2022 में 3,423 थी।

चार्जिंग स्टेशन 

सबसे ज्यादा इंडियन ऑयल ने स्थापित किए EV चार्जिंग स्टेशन 

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बढ़ती इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को देखते हुए पेट्रोलियम ईंधन के खुदरा विक्रेताओं को भी EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना व्यवसाय के लिए जरूरी हो गया है। इसके अलावा सरकार की ओर से भी इसके लिए दबाव बनाया जा रहा है। बता दें, इंडियन ऑयल के पास सबसे अधिक 5,600 EV चार्जिंग पंप हैं, जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL) के पास इनकी संख्या क्रमशः 2,100 और 738 हैं।