
नई ऑडी Q6 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक कूपे जैसी छत में हुई पेश, जानिए क्या मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने नई Q6 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को पेश किया है, जिसमें स्टैंडर्ड इलेक्ट्रिक SUV की तुलना में अधिक ढलान वाली छत मिलती है।
कंपनी का दावा है कि कूपे जैसी छत ना केवल SUV को अधिक स्टाइलिश बनाती है, बल्कि इसकी ड्राइविंग रेंज में भी सुधार करती है।
इलेक्ट्रिक कार की ढलान वाली छत पहली जनरेशन की ऑडी TT स्पोर्ट्सकार से प्रेरित है, जिसमें एक आक्रामक दिखने वाला रेक एक छोटे स्पॉइलर तक दिया है।
बूट स्पेस
बूट स्पेस में हो गई कमी
ढलान वाली छत को लेकर ऑडी का कहना है कि यह SUV के ड्रैग गुणांक में 0.28 से कम करके 0.26 तक कर देता है। इसके अलावा इससे रेंज में 24 किलोमीटर की बढ़ोतरी करता है।
हालांकि, इससे स्पोर्टबैक की बूट क्षमता को मानक Q6 ई-ट्रॉन के 526-लीटर से घटाकर 511-लीटर रह गई है।
लेटेस्ट कार में 11.9-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 14.5-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन के साथ यात्रियों के लिए वैकल्पिक 10.9-इंच की स्क्रीन लगाई जा सकती है।
पावरट्रेन
4 पावरट्रेन विकल्प में पेश हुई नई Q6 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक
इसके एंट्री-लेवल मॉडल में 75.8kWh बैटरी और सिंगल-मोटर मिलती है, जो 545 किलोमीटर की रेंज और 7.0 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी।
स्पोर्टबैक परफॉर्मेंस में 656 किलोमीटर की रेंज वाली 94.9kWh बैटरी और शक्तिशाली मोटर मिलेगी, जो 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 6.6 सेकेंड लेती है।
इसमें 2 समान बैटरी और फोर-व्हील ड्राइव वर्जन भी पेश किए हैं। यह भारत में इस साल के अंत तक 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास कीमत पर लॉन्च होगी।