नई MG ग्लॉस्टर से लेकर साइबरस्टर 2025 में देगी दस्तक, जानिए कंपनी की आगामी गाड़ियां
चीनी स्वामित्व वाली MG मोटर्स भारतीय JSW समूह की साझेदारी में पिछले दिनों भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक कार विंडसर EV को लॉन्च किया था। अब कंपनी के लाइनअप में इसके सहित 3 इलेक्ट्रिक कार हो गई हैं, जिसमें कॉमेट EV और ZS EV भी शामिल है। अब कंपनी की पोर्टफोलियो में नई इलेक्ट्रिक मॉडल्स के साथ प्रीमियम कार जोड़ने की योजना है। आइये जानते हैं अगले साल JSW-MG कौन-सी गाड़ियां भारत में उतारेगी।
नए लुक में आएगी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट
कार निर्माता MG ग्लॉस्टर का फेसलिफ्ट मॉडल अगले साल पेश करेगी। यह इसका मिड-लाइफ अपडेट होगा, जिसमें नए डिजाइन, अपडेटेड केबिन लेआउट और अधिक सुविधाओं की पेशकश की जाएगी। इसके अलावा SUV में नया फ्रंट फेसिया, नए अलॉय व्हील, नए बंपर और अपडेटेड हेडलैंप होंगे, जबकि केबिन में नया फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए AC वेंट और एक अपडेटेड सेंटर कंसोल मिलेगा। पावरट्रेन विकल्प मौजूदा मॉडल के समान रहेंगे और शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 38.80 लाख रुपये से अधिक रहेगी।
नई एस्टर में मिलेगा अपडेटेड डिजाइन
MG ने हाल ही में वैश्विक स्तर पर ZS का नई जनरेशन मॉडल पेश किया है, जिसे भारत में एस्टर नाम से बेचा जाता है। मिडसाइज SUV का नई जनरेशन माॅडल अगले साल घरेलू बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है। नई MG एस्टर में नए हेडलैंप, नए बंपर, नया टेलगेट के साथ अपडेटेड डिजाइन मिलेगा। इसे 1.5 लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन में पेश किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 10.5 लाख रुपये के आस-पास रहेगी।
साइबरस्टर EV होगा कंपनी का पहला प्रीमियम मॉडल
कंपनी ने इस साल की शुरुआत में भारत में साइबरस्टर EV का प्रदर्शन किया था और यह संभवतः कार निर्माता की प्रीमियम सेलेक्ट डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाने वाला पहला मॉडल होगा। इसके अगले साल बिक्री पर आने की उम्मीद है। साइबरस्टर को 2 वेरिएंट- 64kWh और 77kWh बैटरी के साथ पेश की जा सकती है, जो क्रमश: 520 और 580 किलोमीटर की रेंज दे सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 53 लाख रुपये रखी जा सकती है।
प्रीमियम MPV भी है कंपनी की लॉन्च योजना का हिस्सा
साइबरस्टर के अलावा कंपनी अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो में अगले साल एक और प्रीमियम मॉडल पेश करेगी। सेलेक्ट डीलरशिप से बेचे जाने वाला यह आगामी मॉडल संभवतः एक प्रीमियम MPV होगी। MG सेलेक्ट वेबसाइट पर लंबी बॉडीलाइन और प्रभावशाली फ्रंट प्रोफाइल वाली एक MPV का सिल्हूट दिखाया है। हेडलाइट्स के डिजाइन के अनुसार यह MG यूनिक 7 MPV हो सकती है, जो फ्यूल-सेल तकनीक पर चलती है। इस 7-सीटर गाड़ी की कीमत का खुलासा लॉन्च के समय ही होगा।