Page Loader
BYD ईमैक्स 7 डीलरशिप पर आई नजर, जल्द शुरू होगी डिलीवरी 
BYD ईमैक्स 7 को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था (तस्वीर: BYD)

BYD ईमैक्स 7 डीलरशिप पर आई नजर, जल्द शुरू होगी डिलीवरी 

Oct 22, 2024
04:26 pm

क्या है खबर?

चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD की हाल ही में लॉन्च हुई ईमैक्स 7 देशभर के डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होगी। जिन ग्राहकों ने BYD ईमैक्स 7 की बुकिंग कराई है, वे नजदीकी शोरूम में जाकर पता कर सकते हैं कि उन्हें अपनी गाड़ी की चाबी कब मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक MPV को 2 ट्रिम- प्रीमियम और सुपीरियर में 6 और 7-सीटर लेआउट पेश किया है।

फीचर 

इन सुविधाओं के साथ आती है ईमैक्स 7

BYD ईमैक्स 7 के डिजाइन की बात करें तो इसमें ड्रैगन फेस के साथ स्लिम LED हेडलाइट्स, बंद ग्रिल, नए डिजाइन का फ्रंट बंपर और पीछे दाहिने क्वार्टर पैनल पर चार्जिंग पोर्ट है। लेटेस्ट कार के प्रीमियम इंटीरियर में 3-स्पोक स्टीयरिंग के साथ सिंथेटिक लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, वेंटीलेशन फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ ग्लास रूफ दी गई है। साथ ही 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, 5.0-इंच MID, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एयर फिल्टर, वायरलैस चार्जर की सुविधा है।

रेंज 

500 किलोमीटर से ज्यादा देती है रेंज 

ईमैक्स के प्रीमियम वेरिएंट में 55.4kWh दी है, जो सिंगल चार्ज में 420 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसे 161bhp और 310Nm का आउटपुट देने वाली मोटर से जोड़ा है। यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 10.1 सेकेंड लेती है। सुपीरियर वेरिएंट में 71.8kWh की बैटरी है, जो 530 किलोमीटर की रेंज देने के साथ 8.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 26.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।