अगर चाहते हैं कि आपकी इलेक्ट्रिक कार दे अच्छी रेंज तो न करें ये गलतियां
कई लोग कम रेंज के कारण इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने से बचते हैं। हालांकि, आजकल अच्छी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारें आ रही हैं। जिस तरह पेट्रोल और डीजल इंजन वाली कारों से अच्छा माइलेज प्राप्त करने के लिए कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। वैसे ही अगर आप चाहते हैं कि आपकी इलेक्ट्रिक कार भी अच्छी रेंज दे तो उसके लिए कई चीजों का ख्याल रखना होगा। नीचे बताई गई गलतियों से उसकी रेंज कम हो जाती है।
अधिक स्पीड में कार चलाने की न करें गलती
इलेक्ट्रिक कार से अच्छी रेंज प्राप्त करने के लिए ध्यान रखें कि उसे अधिक स्पीड में न चलाएं। ज्यादातर लोग अधिक स्पीड में ड्राइव करते हैं और बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाने पर उन्हें लगता है कि उनकी इलेक्ट्रिक कार कम रेंज देती है या बैटरी में कोई खराबी है। हालांकि, ऐसा नहीं होता है। स्पीड में ड्राइविंग करने के कारण मोटर पर दबाव पड़ता है और वह जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है। इसलिए इको मोड में कार चलाएं।
ओवरलोडिंग से भी पड़ता है रेंज पर असर
इलेक्ट्रिक वाहनों में ओवर लोडिंग से भी उसकी रेंज पर असर पड़ता है। लोग ओवर लोडिंग कर इलेक्ट्रिक वाहनों से अच्छी रेंज की उम्मीद करते हैं। अधिक स्पीड में ड्राइविंग करने की तरह ही इससे भी कार की मोटर पर दबाव पड़ने से बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है। इस कारण यह गलती न करें और चाहते हैं कि आपकी कार अच्छी रेंज दे तो ओवर लोडिंग से बचें। जितना हो सके कार का वजन कम करने की कोशिश करें।
रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम का उपयोग न करना
इलेक्ट्रिक कारें रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती हैं। यह फीचर कार की गति धीमी होने पर कायनेटिक एनर्जी को इकट्ठा कर रख लेता है और दोबारा कार स्टार्ट करने पर पावर के रूप में मोटर को देता है। इस कारण कोशिश करें कि स्टोप आने से पहले ही गति धीमी कर रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम का उपयोग करें। साथ ही जरूरत पड़ने पर ही ब्रेक लगाएं। बार-बार कार स्टार्ट करने से भी बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है।
बैटरी बिल्कुल डिस्चार्ज होने पर चार्ज करना
लोग एक और बड़ी गलती है, जिससे उनकी इलेक्ट्रिक कार की रेंज पर असर पड़ता है। ज्यादातर लोग बैटरी को तब चार्ज करते हैं, जब वह डिस्चार्ज हो जाती है। इससे बैटरी पर प्रभाव पड़ता है और उसकी रेंज धीरे-धीरे कम होती रहती है। इस कारण हमेशा 20 प्रतिशत बैटरी रह जाने पर ही उसे चार्जिंग में लगा दें। उसके पूरा डिस्चार्ज होने का इंतजार न करें। इससे बैटरी का लाइफ अच्छी होती है और वह अच्छी रेंज देती है।
अधिक एयर कंडीशनर चलाने से भी रेंज पर होता है असर
इलेक्ट्रिक कारों की रेंज बेहतर प्राप्त करने के लिए लोगों को सफर के दौरान अधिक एयर कंडीशनर (AC) और हीटर का उपयोग नहीं करना चाहिए। जिस प्रकार इससे कार के माइलेज पर असर पड़ता है। उसी प्रकार इससे इलेक्ट्रिक कार की रेंज भी कम होती है। कोशिश करें कि इलेक्ट्रिक कार में अधिक लाइट और ऐसी चीजों का इस्तेमाल न करें, जिससे बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाए। इन बातों का ध्यान रखने से कार अच्छी रेंज देती है।