भारत में लॉन्च हुआ सुजुकी हायाबुसा का 2021 मॉडल, कीमत है 17 लाख रुपये से कम
सुजुकी ने भारत में हायाबुसा का 2021 मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पहले ही इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया था। इस बाइक को कंपनी ने नए डिजाइन और कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। 2021 सुजुकी हायाबुसा को 17 लाख रुपये से कम कीमत में भारतीय बाजार में उतारा गया है। अगर आप इसे खरीदने के इच्छुक हैं तो इससे पहले इसकी कीमत और फीचर्स आदि विस्तार से जान लें।
क्या किए गए बदलाव?
नई सुजुकी हायाबुसा का व्हीलबेस पहले वाले मॉडल के समान 1,480mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 120mm है। वहीं, इसका वजन हल्के एग्जॉस्ट सिस्टम के कारण पुराने मॉडल से दो किलोग्राम कम 264 किलोग्राम है। बेहतर लाइटिंग के लिए इस बाइक में LED हेडलाइट, नई डिजाइन की LED टेल लाइट्स, बड़ा डैशबोर्ड, नई TFT डिस्प्ले, बॉडी पैनल, फ्लाईस्क्रीन, रियर काउल के साथ-साथ पहले से बड़े क्रोम प्लेटेड ट्विन एग्जॉस्ट और फेयरिंग माउंटेड विंग मिरर आदि लगाए गए हैं।
बाइक में दिया गया दमदार इंजन
कंपनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें पुराने मॉडल के समान ही 1,340cc का चार सिलेंडर इंजन दिया गया है। हालांकि, इसमें लाइटर पिस्टन, नए कनेक्टिंग रॉड और फ्यूल इंजेक्टर लगाए गए हैं। यह 190bhp की पावर के साथ-साथ 150Nm का टॉर्क देने में सक्षम है, लेकिन पुराने मॉडल में उपयोग किए जाने वाला इंजन 197bhp की अधिकतम पावर के साथ 154Nm का टॉर्क देता था।
क्या है बाइक की टॉप स्पीड?
कंपनी का दावा है कि 2021 सुजुकी हायाबुसा की टॉप स्पीड 290 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके साथ ही कंपनी ने अनुसार इस नए मॉडल का माइलेज पुराने मॉडल से कम है। यह 18.06 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं, पुराना मॉडल 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता था। राइडर की सुरक्षा के लिए इसमें क्रूज कंट्रोल, कॉर्निंग एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और हिल होल्ड कंट्रोल आदि फीचर्स दिए गए हैं।
क्या है बाइक की कीमत?
कीमत को देखें तो कंपनी ने इस नए मॉडल को भारत में 16.4 लाख रुपये में उतारा गया है। यह कीमत दिल्ली एक्स शोरुम की है। इसे कंपनी की डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।