टाटा नेक्सन EV का दिखा जलवा, महज एक साल में बिकी 3,000 कार
टाटा की नेक्सन इलेक्ट्रिक कार को पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था और महज एक साल में ही इसकी 3,000 यूनिट्स की बिक्री हो गई है। इतना ही नहीं, यह 2020 में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार भी है। पिछले साल इसकी 2,529 यूनिट्स बिकी थी। नवंबर, 2020 तक इसकी कुल 2,200 यूनिट्स बिक चुकी थी। इसके अलावा अगस्त, 2020 तक इसने बिक्री के मामले में 1,000 यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया था।
कई फीचर्स से लैस है यह कार
अगर हम टाटा की इलेक्ट्रिक कार नेक्सन के फीचर्स की बात करें तो इसमें सन रूफ, मून रूफ और रूफ रेल जैसे कमाल के फीचर दिए गए हैं। इस कार का व्हीलबेस 2,498mm है और इसमें व्हील कवर्स भी लगे हुए हैं। यह कार रेन सेंसिंग वाइपर, रियर वॉशर और डिफॉगर और पावर विंडोज के साथ आती है। टाटा की यह कार प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेल लैंप्स और कॉर्नरिंग फॉग लाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर से लैस है।
केबिन भी है शानदार
इस कार का केबिन भी काफी शानदार है। टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के केबिन में पांच सीटें लगी हुई हैं। इसके साथ ही इसमें मल्टी फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील भी लगा हुआ है। नेक्सन EV वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
120 किलोमीटर प्रति घंटा है कार की टॉप स्पीड
टाटा ने अपनी इस दमदार EV में 30.2kWh की बैटरी लगाई है। यह कार को स्टार्ट होने के लिए 128.7bhp की अधिकमत पावर के साथ-साथ 245Nm का अधिकतम टार्क देने में सक्षम है। यह कार 9.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 312 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
सुरक्षा के लिए दिए गए ये फीचर्स
टाटा की इस कार में पार्किंग सेंसर के साथ-साथ पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी थेफ्ट डिवाइस और अलार्म भी दिया गया है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर नेक्सन EV में ड्राइवर एयरबैग के साथ-साथ पैसेंजर एयरबैग भी दिया गया है। वहीं, इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी लगा है।
क्या है कीमत?
टाटा नेक्सन EV की कीमत में कंपनी ने अभी कुछ दिनों पहले ही इजाफा किया था। इसके बाद अब इसके शुरुआती मॉडल की कीमत भारत में 13.99 लाख रुपये है। वहीं, इसकी टॉप मॉडल की कीमत 16.40 लाख रुपये है।