Page Loader
पुरानी कार खरीदते समय इन बातों का रखा ध्यान, तो नहीं होगी कोई परेशानी 
पुरानी कार खरीदते समय पहले कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है (तस्वीर: फ्रीपिक)

पुरानी कार खरीदते समय इन बातों का रखा ध्यान, तो नहीं होगी कोई परेशानी 

Sep 29, 2023
06:15 pm

क्या है खबर?

नई कारों की अधिक कीमतों के चलते लोग अपना सपना पूरा करने के लिए पुरानी गाड़ियां खरीदना पसंद करते हैं। कुछ नई गाड़ी खरीदने से पहले ड्राइविंग कौशल को बेहतर बनाने के लिए यूज्ड कार लेते हैं। नई की तुलना में एक पुरानी कार खरीदना ज्यादा मुश्किल होता है। इसमें कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है और थोड़ी-सी लापरवाही बड़ा नुकसान करा सकती है। आइये जानें पुरानी कार खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

कार कंडीशन 

खरीदने से पहले देखें कार की स्थिति

पुरानी कार खरीदने से पहले उसे पूरा चेक करना जरूरी है, ताकि उसकी कंडीशन का पता चल सके। कार का एक्सटीरियर, इंटीरियर, टायर, रंग अच्छे से देख लेना चाहिए। अगर आप कार के तकनीकी पहलुओं के बारे में नहीं जानते हैं तो किसी अनुभवी मैकेनिक की मदद ले सकते हैं। वह आपको गाड़ी के इंजन और अन्य पार्ट्स स्थिति के बारे में बता सकता है। इसके अलावा देख लें कि गाड़ी की बॉडी पर डेंट या डेमेज तो नहीं है।

टेस्ट ड्राइव 

खरीदने से पहले जरूर करें टेस्ट ड्राइव 

पुरानी कार खरीदते समय कभी भी टेस्ट ड्राइव के बिना सौदा न करें। इसी से गाड़ी की सही स्थिति का पता चल सकता है। इसके अलावा, गाड़ी के मालइेज के बारे में भी विक्रेता से जानकारी लेनी चाहिए। साथ ही उसके सर्विस रिकॉर्ड की भी अच्छे से जांच कर लें। इससे कार के एक्सीडेंट या बदले हुए पार्ट की जानकारी मिल जाएगी। कार के इंश्योरेंस रिकार्ड देखने से आप इसकी रियल वैल्यू पता कर सकते हैं।