टीजर में नजर आई होंडा की नई एडवेंचर बाइक, इसी महीने होगी लॉन्च
क्या है खबर?
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी आगामी एडवेंचर बाइक का एक नया टीजर वीडियो जारी किया है। इस बाइक का नाम होंडा NX 200 होने की उम्मीद है।
फुटेज में बाइक में हॉर्नेट की तरह स्टेप-अप स्प्लिट-स्टाइल सीटों और टू-पीस पिलियन ग्रैब रेल का भी पता चलता है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि नई बाइक होंडा हॉर्नेट 2.0 पर आधारित होगी।
इसे 19 अगस्त, 2021 को लॉन्च किया जाएगा।
लुक
हाई-सेट हैंडलबार और ब्लॉक-पैटर्न टायर है शानदार
टीजर वीडियो में बाइक के बारे में बहुत कुछ नहीं दिखाया गया है, लेकिन ब्लॉक-पैटर्न टायर और हाई-सेट हैंडलबार को देखा जा सकता है, जो अधिक आराम से राइड करने की स्थिति प्रदान करता है।
पिछली टीजर तस्वीरों नई बाइक में LED हेडलाइट और फ्रंट में नक्कल-गार्ड इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स होने का भी पता चलता है।
यह एक क्रॉसओवर होगा, इसलिए इसमें उबड़-खाबड़ इलाकों में जाने की क्षमता होगी, लेकिन यह एक ऑफ-रोड सेंट्रिक डुअल-स्पोर्ट बाइक नहीं होगी।
इंजन
हॉर्नेट की तरह हो सकता है NX200 का इंजन
नया होंडा क्रॉसओवर होंडा हॉर्नेट 2.0 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, इसलिए NX200 में भी 184.4cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन हो सकता है, जो 8,500rpm पर 17bhp और 6,000rpm पर 16.1Nm का पीक टॉर्क देता है।
इंजन को 8 ऑन-बोर्ड सेंसर के साथ होंडा का प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन मिलता है जो बेहतर प्रदर्शन के लिए लगातार पर्याप्त फ्यूल और एयर मिश्रण को इंजेक्ट करता है।
इसके अलावा बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा जा सकता है।
फीचर्स
लंबी यात्रा के दौरान मिलेगा आरामदायक राइडिंग अनुभव
नई क्रॉसओवर बाइक में होर्नेट बाइक की तरह फीचर्स होंगे, जिसमें हाफ-फेयरिंग और छोटी विंडस्क्रीन लगी होगी। बाइक में स्टेप्ड सीट होगी और टू-पीस पिलियन ग्रैब रेल का भी पता चलता।
अतिरिक्त फीचर्स के रूप में नई बाइक में स्टैंडर्ड हैंड-गार्ड्स के साथ-साथ ज्यादा अपराइट राइडिंग पोजीशन भी मिलेगी।
इन छोटे विवरणों के अलावा टीजर वीडियो से बाइक के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिलती है, लेकिन इसे एक अच्छे फिट और फिनिश के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है।
जानकारी
होंडा NX200: कीमत और उपलब्धता
नई NX200 की कीमतों के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है और इसके ज्यादा फीचर्स को कीमत में जानने के लिए आपको इसके लॉन्च होने तक का इंतजार करना होगा। होंडा हॉर्नेट 2.0 की कीमत 1.31 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।