
हुंडई ने शुरू किया फ्रीडम ड्राइव वर्कशॉप कैंप, मिल रहे कई ऑफर्स और डिस्काउंट
क्या है खबर?
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपने सभी वर्कशॉप में फ्रीडम ड्राइव कैंप की शुरुआत की है।
यह कैंप 14 अगस्त से शुरू हो गया है और सात दिनों तक चलेगा।
इसमें फ्री कार मेंटेनेंस के साथ कई तरह के डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं, जिसमें एक्सटेंडेड वारंटी, रोड साइड असिस्टेंस और मैकेनिकल लेबर पर अलग-अलग ऑफर्स और डिस्काउंट शामिल हैं।
तो आइये फ्रीडम ड्राइव कैंप के बारे में जानते हैं।
जानकारी
क्या है डिस्काउंट ऑफर?
कार निर्माता यह चाहते थे कि उसके सभी ग्राहकों के पास उनके वाहन टॉप कंडीशन में हों। इसलिए इस कैंप में हुंडई के ग्राहकों को एक्स्टेंडेड वारंटी पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट और रोड अससिस्टेंस पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इसके अलावा वैसे ग्राहक जिनकी कार सर्विसिंग इस साल जनवरी से जून के बीच होने वाली थी, लेकिन नहीं हो पाई हो, उन्हे मकैनिकल लेबर पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
सर्विस
ग्राहकों को मिलेंगी ये सुविधाएं
हुंडई अपने ग्राहकों को 360° डिजिटल और कॉन्टैक्ट-लेस सर्विस की सुविधा भी दे रही है।
इसके तहत ऑनलाइन सर्विस बुकिंग, गाड़ी का स्टेटस अपडेट, घर या ऑफिस से पिक एंड ड्रॉप करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट सुविधा जैसी कॉन्टैक्ट-लेस सर्विस दी जाती है।
कंपनी ने कहा कि ग्राहक हुंडई चैटबॉट का उपयोग नए वाहनों को देखने, टेस्ट ड्राइव बुक करने, गाड़ी बुकिंग के लिए और यहां तक कि अपने वाहनों की सर्विसिंग के लिए भी कर सकते हैं।
सेल
जुलाई में हुंडई ने की 45.9 प्रतिशत अधिक बिक्री
इस साल जुलाई की सेल की बात की जाए तो कंपनी ने वाहनों की कुल 60,249 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि पिछले साल इस दौरान यह आंकड़ा 41,300 यूनिट्स की बिक्री का था।
इस तरह पिछले साल की तुलना में इस साल जुलाई में हुंडई की सेल्स में 45.9 प्रतिशत का उछाल देखा गया है।
वहीं, घरेलू बिक्री में भी कंपनी को 25.8 प्रतिशत बढ़त मिली। कंपनी ने जुलाई में 48,042 यूनिट्स वाहनों की घरेलू बिक्री की थी।
न्यू लॉन्च
जल्द आ रही हुंडई की ये कार
हाल ही में हुंडई ने एक टीजर के माध्यम से यह आधिकारिक घोषणा की है कि वह जल्द ही अपनी N-लाइन कारों की भारत में लॉन्च करेगी।
हुंडई i20 कंपनी के N-लाइनअप का पहला मॉडल होगा और कंपनी इसे साल के अंत में भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।
BS6 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ यह 6-स्पीड मैन्युअल या 7-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी, जो 118hp की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।