मारुति सुजुकी भारत में जल्द लॉन्च करेगी इन बेस्टसेलिंग कारों के नए वेरिएंट
क्या है खबर?
पिछले साल BS6 इंजन जरूरी होने के बाद से मारुति केवल पेट्रोल मॉडल वाले इंजन को ही भारतीय बाजार में पेश कर रही है।
हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि क्या कार निर्माता लोकप्रिय डीजल इंजनों को वापस लाएगी।
मारुति सुजुकी इंडिया अब अपनी चार बेस्ट सेलिंग कारों को नए CNG वेरिएंट में लॉन्च करने की योजना बना रही है।
इन कारों में नेक्स्ट जनरेशन की विशेषताएं, अधिक पावर और परफॉरमेंस जैसी सुविधाएं होंगी।
#1
मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG
मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन Qj CNG किट के साथ उपलब्ध होगी।
यह इंजन 6,000rpm पर 70bhp की पावर और 4,000rpm पर 95nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
कंपनी पेट्रोल से चलने वाली स्विफ्ट मैनुअल 23.2 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक 23.76 किमी/लीटर की माइलेज देने का दावा करती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार की कीमत 5.81 लाख रुपये से 8.42 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
#2
मारुति सुजुकी डिजायर CNG
मारुति सुजुकी डिजायर भी 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन और CNG किट के साथ उपलब्ध होगी।
यह इंजन 6,000 पर 70bhp की पावर और 4,000rpm पर 95Nm का टार्क जनरेट करेगा।
इंजन आउटपुट में मामूली गिरावट भी देखी जा सकती है, जैसा अन्य CNG से लैस मारुति कारों के साथ देखा जाता है।
कंपनी इस कार को 5.98 लाख से 9.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच लॉन्च कर सकती है।
#3
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा CNG
मारुति विटारा ब्रेजा कंपनी के लिए काफी सफल मॉडल रही है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव के अनुसार, विटारा ब्रेज़ा के CNG संस्करण की मांग है।
जाहिर है, कंपनी अब मांग को पूरा कर रही है और उसी कार के CNG वेरिएंट को पेश करने पर काम करना शुरू कर सकती है।
कार में 1.5 लीटर K15 नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन लगा होगा, जो 91bhp तक की पावर और 122Nm तक का टॉर्क जनरेट करेगा
#4
मारुति सुजुकी सेलेरियो 2021
मारुति सेलेरियो की अगली पीढ़ी को भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में जल्द ही किसी भी समय लॉन्च किया जा सकता है।
इस कार को हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यह कार कंपनी के 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और CNG वेरिएंट के साथ भी आएगी।
कार में 5-स्पीड मैनुअल और आटोमेटिक गियरबॉक्स जैसे विकल्प आने की भी उम्मीद है।
अनुमान लगाया जा रहा है की इसकी शुरुआती कीमत 4.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है