महिंद्रा eKUV100 की इमेज लीक, सामने आए ये फीचर्स
क्या है खबर?
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार eKUV100 को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था और अब महिंद्रा eKUV100 लीक इमेज को कंपनी के कनेक्टेड मोबिलिटी ऐप निमो लाइफ पेज पर देखा गया है।
ऐप पर इसकी रेंज, चार्ज, वाहन की पंजीकरण संख्या, एयर-कंडीशनर की स्थिति और CO2 उत्सर्जन में कमी आदि जैसे विवरण भी नजर आ रहे हैं।
बता दें कि इसके पिछले साल ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।
लुक
व्हील कैप में किया गया है बदलाव
महिंद्रा eKUV100 की लीक इमेज के आधार पर यह स्पष्ट है कि EV का बाहरी डिजाइन में व्हील कैप के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बाकी इलेक्ट्रिक कारों की तरह ही रेडिएटर के नहीं होने के कारण इसमें एक बंद फ्रंट ग्रिल है, जबकि बाकी का डिजाइन इसके इंजन वाले मॉडल के समान ही है।
इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में हेडलैम्प्स और टेललैंप्स पर ब्लू हाइलाइट्स हैं और सामने वाले बंपर में एक बहुत चौड़ा एयर इनलेट दिया गया है।
इंटीरियर
लेटेस्ट फीचर्स के साथ मिल सकता है बड़ा केबिन
महिंद्रा eKUV100 में इंटरनल फीचर्स के तौर पर एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कीलेस एंट्री के साथ बड़ा केबिन होने की उम्मीद है।
इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ब्लूसेंस ऐप सपोर्ट के साथ चार स्पीकर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी होगा।
सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, एक इंजन इम्मोबिलाइजर, "फॉलो मी होम" हेडलैंप और EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) हो सकता है।
बैटरी रेंज
एक घंटे से भी कम समय में होगी फुल चार्ज
eKUV100 में 15.9kWh का बैटरी पैक होगा, जो 54bhp तक की पावर और 120 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।
दावा किया जा रहा है कि सिंगल चार्ज में यह कार 147 किमी तक की रेंज दे सकती है।
इसे रेगुलर AC चार्जर की मदद से छह घंटे से भी कम समय में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं।
वहीं फास्ट चार्जिंग पॉइंट पर इसे एक घंटे से कम में फुल चार्ज किया जा सकता है।
कीमत
इस कीमत पर हो सकती है लॉन्च
पिछले साल हुए ऑटो एक्सपो में महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार eKUV100 को पेश करते हुए इसकी कीमत 8.25 लाख रुपये होने की बात कही थी, लेकिन लॉन्च के वक्त इसे 9 से 11 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया जा सकता है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम प्राइस है।
वहीं, दूसरी ओर सरकार द्वारा FAME-II के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलने वाली सब्सिडी से इसकी कीमत कम भी हो सकती है।