इंतजार खत्म, कई नए फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई महिंद्रा XUV700
लंबे इंतजार के बाद महिंद्रा की बहुप्रतीक्षित SUV XUV700 भारत में लॉन्च हो चुकी है। शोकेस के दौरान SUV के बाहरी डिजाइन में इसके बोल्ड स्टाइल को साफ देखा जा सकता है। इसके बहुत से फीचर्स का खुलासा तो पहले ही कर दिया गया था और अब इसके बाहरी लुक को लेकर कई बातें सामने आई हैं। दो इंजन विकल्पों और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ XUV700 के इस साल अक्टूबर तक मिलने की उम्मीद है। आइये, जानते हैं विस्तार से।
XUV700 में दिखा फ्रेश लुक
XUV700 के लुक और डिजाइन को लेकर काफी अनुमान लगाए जा रहे थे, जो लॉन्चिंग के समय ये सही साबित हुए हैं। इसमें काफी कुछ नया देखने को मिला है, जैसे- नया ग्रिल डिजाइन, बड़े C-आकार के DRL के साथ नई हेडलाइट्स जो बंपर तक आती हैं, बड़े टेल-लाइट्स और ट्विन फाइव-स्पोक अलॉय व्हील्स। साथ ही इसमें स्मार्ट डोर हैंडल्स भी हैं। लॉन्च के बाद यह बात साफ है कि महिंद्रा XUV700, XUV500 की जगह लेगी।
कार को मिला है नया लोगो
महिंद्रा ने इसके लॉन्च के साथ ही एक नया लोगो भी पेश किया है जो विशेष रूप से कंपनी की SUV रेंज को दिया जाएगा। इस तरह कंपनी के नए लोगो के साथ लॉन्च होने वाला महिंद्रा XUV700 पहला मॉडल होगा।
लंबी है XUV700 की केबिन फीचर लिस्ट
XUV700 के केबिन की बात करें तो डैशबोर्ड पर 10.25-इंच का डुअल स्क्रीन लेआउट नजर आता है, जिसमें पहला इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए है। फीचर्स के रूप में डुअल-जोंन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक हैं। वहीं लग्जरी फीचर्स के लिए सोनी का 12 स्पीकर वाला 3D सराउंड साउंड सेटअप, स्काईरुफ और हैंड्सफ्री कमांड इंटीग्रेशन के लिए एलेक्सा वॉयस AI को शामिल किया गया है।
दो इंजन विकल्प मिलेंगे इसमें
XUV700 में डीजल और पेट्रोल इंजन विकल्प मिलेंगे। डीजल मॉडल में 2.0 लीटर वाले 4-सिलिंडर m-हॉक इंजन को जोड़ा गया है, जो 185hp की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यह 450Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। जबकि इसके पेट्रोल मॉडल को 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर वाला टर्बो-इंजन दिया गया है, जो 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों यूनिट्स को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है।
सेफ्टी के लिए हैं कई नए फीचर्स
सेफ्टी के लिए XUV700 में सबसे बड़ा फीचर इसका पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट है, जो ओवरस्पीडिंग करते ही सामान्य बीप साउंड की जगह आपके प्रियजन की आवाज में एक सेफ्टी अलर्ट वॉयस मैसेज देगा। इसके अलावा एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS), संभावित टक्कर की चेतावनी के लिए FCW, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेक, केबिन की हवा को साफ करने के लिए स्मार्ट फिल्टर टेक्नॉलॉजी, क्रूज कंट्रोल, सात एयरबैग, EBD के साथ ABS और स्मार्ट पायलट असिस्टेंस को शामिल किया गया है।
ये है महिंद्रा XUV700 की कीमत
महिंद्रा XUV700 के कीमत की बात करें तो यह 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई है। नई SUV को दो ट्रिम MX और AX में पेश किया गया है, जिसमें AX ट्रिम के तीन वेरिएंट-AX3, AX5 और AX7 शामिल हैं।