टाटा सफारी और हैरियर में मिलने वाली ADAS तकनीक कैसे काम करेगी?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा सफारी और हैरियर SUVs को ADAS तकनीक के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे डार्क रेड एडिशन नाम दिया है। इन वाहनों को नियमित मॉडल से अलग करने के लिए चमकीले लाल रंग के हाइलाइट्स के साथ मामूली बदलाव मिलते हैं। ADAS तकनीक के कारण ये दोनों SUVs अपने मौजूदा मॉडल से अधिक सुरक्षित हो गई हैं। आइये इस तकनीक के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है ADAS तकनीक?
ADAS यानी एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम एक इलेक्ट्रॉनिक तकनीक है जो ड्राइवर की सहायता के लिए होती है। यह कार के आस-पास की स्थिति का पता लगाने के लिए वाहनों में लगे रडार और कैमरा सेंसर का उपयोग करती है और फिर ड्राइवर को जानकारी प्रदान करती है। इसके साथ ही कई बार यह तकनीक संभावित दुर्घटना की स्थिति में प्राप्त जानकारी के आधार पर अपने आप एक्शन भी लेती है।
कैसे काम करती है यह तकनीक?
ADAS तकनीक काम करने के लिए कैमरों और सेंसर के एक रेंज का उपयोग करती है, जो ज्यादातर गाड़ी के आगे और पीछे लगे होते हैं। ये सभी सेंसर गाड़ी के आसपास के क्षेत्र को स्कैन करते हैं और उससे प्राप्त जानकारी को खास तौर पर डिजाइन किए गए सॉफ्टवेयर को देते हैं। इसके बाद यह सॉफ्टवेयर कार में लगे कंप्यूटरों और सेफ्टी सिस्टम को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश देता है।
ADAS तकनीक के प्रकार
ज्यादातर कारों में ADAS दो तरह की होती है। पहली एक्टिव ADAS तकनीक और दूसरी पैसिव ADAS तकनीक। पैसिव ADAS तकनीक के तहत ड्राइवर को साइन, लाइट और वार्निंग के जरिए संभावित दुर्घटना के लिए आगाह किया जाता है, जिसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फंक्शन आते हैं। एक्टिव ADAS तकनीक में कार का सिस्टम ऑटोमैटिक एक्शन लेता है, जैसे इमरजेंसी ब्रेकिंग और सेल्फ पार्किंग करना।
ADAS से मिलती हैं ये सुविधाएं
ADAS तकनीक से ड्राइवर को विशेष रूप से तीन सुविधाएं- एडवांस वार्निंग, इमरजेंसी के समय ऑटोमैटिक निर्णय और कम्फर्ट सुविधाएं मिलती हैं। एडवांस वार्निंग के तहत ड्राइवर को ब्लाइंड स्पॉट, दुर्घटना की संभावित जगहों, ट्रैफिक अलर्ट और लेन छोड़ने पर वार्निंग मैसेज या टोन सुनाई देती है। यह दुर्घटना के दौरान ऑटोमैटिक ब्रेक लगा सकती है। दूसरी तरफ आरामदायक ड्राइविंग के लिए ADAS क्रूज कंट्रोल, ट्राफिक के हिसाब से अलग-अलग साइन और लेन बदलने के दौरान असिस्ट करती है।
नई सफारी और हैरियर में मिलते हैं ये फीचर्स
टाटा सफारी और हैरियर रेड डार्क एडिशन में ओबेरॉन ब्लैक कलर स्कीम, रेड हाइलाइट्स के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, रेड-कलर्ड ब्रेक कैलीपर्स और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स दिए गए हैं। अंदर की तरफ इनमें छह/सात सीटों वाले केबिन में पावर्ड फ्रंट सीटें, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, छह एयरबैग दिए गए हैं। इनमें 168hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला 2.0-लीटर का क्रायोटेक टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है।
क्या है इनकी कीमत?
भारत में टाटा हैरियर रेड डार्क एडिशन को 21.77 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं सफारी रेड डार्क एडिशन को 22.61 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में उतारा गया है।