टाटा टिगौर EV को मिलेगा अपडेट, क्रूज कंट्रोल के साथ आएगी कार
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी टिगोर सिडान कार को अपडेट करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे बड़ी बैटरी पैक और कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ अपडेट कर सकती है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें क्रूज कंट्रोल को भी जोड़ा जा सकता है। वहीं इसके अन्य सभी फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे। आइये इस कार के बारे में जानते हैं।
क्या होता है क्रूज कंट्रोल?
क्रूज कंट्रोल एक ऐसा फीचर है, जो ड्राइविंग करने में मदद करता है। यह कार को एक तय स्पीड से चलाने के लिए इंजन को कंट्रोल करता है। इसकी मदद से कार अपने-आप ड्राइवर द्वारा तय की गई स्पीड पर चलती रहती है। ड्राइवर को केवल इसे ऑन करना होता है। उसके बाद उसे कार की स्पीड कम या बढ़ाने के लिए बार-बार एक्सीलेरेटर का उपयोग नहीं करना पड़ता है। यह ऑटोमैटिक स्पीड को कंट्रोल करता है।
आकर्षक लुक में आती है टिगोर EV
लुक और डिजाइन की बात करें तो वर्तमान में यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल टील ब्लू शेड में उपलब्ध है। इसके अलावा टाटा टिगोर EV में स्लोपिंग छत, फ्लैट बोनट, नीले रंग की स्लेट द्वारा डिजाइन किया गया चमकदार काला पैनल, वाइड वेंट के साथ आकर्षक बम्पर और प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिए गए हैं। इस फोर-व्हीलर में इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, पहियों में डिजाइनर अलॉय व्हील्स के साथ ब्लू एक्सेंट उपलब्ध है। सेडान के पीछे रैप-अराउंड टेललाइट्स इसे और आकर्षक बनाते हैं।
पावरट्रेन को भी किया जा सकता है अपडेट
मौजूदा टिगोर EV में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ IP67-प्रमाणित 26kWh का लिथियम-आयन बैटरी उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह सेटअप 74hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 5.7 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। जानकारी के अनुसार कंपनी इसके पावरट्रेन को अपडेट कर सकती है, जिसकी मदद से यह एक बार चार्ज करने पर लगभग 400 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
टाटा टिगोर EV में मिलेंगे ये फीचर्स
टाटा टिगोर EV में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ आकर्षक केबिन दिया गया है, जिसमें हरमन-ट्यून का बेहतरीन ऑडियो सिस्टम, ब्लू एक्सेंट और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक कार में एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और IRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी उपलब्ध है। वहीं, यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑप्शनल रियर पार्किंग कैमरा, ट्विन एयरबैग, पार्किंग सेंसर और EBD के साथ ABS दिए गए हैं।
क्या होगी नई टियागो की कीमत?
अपडेटेड टाटा टिगोर की कीमत और उपलब्धता की जनकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जो 7.5 लाख रुपये में खरीदी जा सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
वर्तमान में टाटा के पोर्टफोलियो में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार टियागो EV है। जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है।ग्राहकों को कार इतनी पसंद आई कि मात्र एक दिन में ही इस गाड़ी की 10,000 यूनिट्स बुक हो गई थी। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक को शामिल किया गया है। इसकी मदद से यह कार मात्र एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। वहीं, फुल चार्ज में यह 315 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।