IPL के दौरान पेश होगी नई टाटा सफारी गोल्ड एडिशन, मिलेंगे ये फीचर्स
टाटा मोटर्स ने नई जनरेशन की टाटा सफारी गोल्ड एडिशन का एक टीजर वीडियो जारी करते हुए इसके जल्द लॉन्च होने की ओर संकेत किया है। नई जनरेशन की टाटा सफारी एक बेहतरीन SUV है और इसे भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। टीजर के अनुसार कंपनी इस कार को 19 सितंबर से शुरु होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान पेश करेगी। अभी तक सफारी गोल्ड एडिशन के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
कैसा होगा कार का डिजाइन?
कार के डिजाइन की बात करें तो टाटा मोटर्स की सफारी गोल्ड एडिशन का डिजाइन बाजार में मौजूद टाटा सफारी जैसा ही है। कार को मस्कुलर बोनट, क्रोम ग्रिल, स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और सिल्वर स्किड प्लेट्स के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। इसके किनारों पर रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 18-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार के पिछले हिस्से पर एक शार्क फिन एंटीना, एक रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, एक विंडो वाइपर और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स दिए गए हैं।
गोल्डन कलर में बेहतर दिखती है कार
टाटा सफारी की गोल्ड एडिशन खास ग्राहकों को टारगेट कर बनाया गया है और ऐसा माना जा रहा है कि इसे ग्राहकों द्वारा काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। यह कार उन लोगों को विशेष रूप से आकर्षित कर सकता है जो अपनी कार को अन्य कारों से अलग दिखाना पसंद करते हैं और मानते हैं कि कारें उनके स्टाइल स्टेटमेंट की हिस्सा हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कार के अंदर भी गोल्डन थीम मिल सकता है।
दमदार इंजन के साथ आती है टाटा सफारी
कार के इंजन की बात करें तो सफारी में 2.0-लीटर क्रयोटेक डीजल इंजन मिलता है जो 168hp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क उतपन्न करता है। ट्रांसमिशन के लिए कार में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
बेहतरीन फीचर्स से लैस है कार
टाटा सफारी गोल्ड एडिशन में पैनारोमिक सनरूफ, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, मूड लाइटिंग, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन और क्रूज़ कंट्रोल के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) दिए गए हैं। कार में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल मौजूद है जो एंड्रॉइड ऑटो, ऐपल कारप्ले और IRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में डुअल एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और EBD के साथ ABS भी दिए गए हैं।
क्या होगी इसकी कीमत?
वर्तमान में टाटा सफारी के बेस XE वैरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये है और इसके टॉप-स्पेक XZA+ एडवेंचर एडिशन (ऑटोमैटिक) मॉडल की कीमत 22.01 लाख रुपये है। अनुमान लगाया जा रहा है कि गोल्ड एडिशन को टॉप-स्पेक से थोड़ा प्रीमियम रखा जाएगा।