टाटा सफारी के XT और XZ वेरिएंट को मिले नए फीचर्स, जानें क्या है खास
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी इसी साल लांच हुई नई सफारी SUV के XT और XZ वेरिएंट्स में नए फीचर्स ऐड किए हैं।
नए फीचर्स को जोड़ने के अलावा कंपनी ने अपनी SUV सफारी का डिजाइन, अन्य फीचर्स और सुविधाओं में कोई भी बदलाव नहीं किया है। जो फीचर्स पहले से मिल रहे हैं, वो वैसे ही मिलते रहेंगे।
आइये जानते हैं इस कार में क्या नए फीचर्स जोड़े गए हैं।
नया
क्या है नया?
टाटा मोटर्स ने अपनी मिड-स्पेक XT ट्रिम में अब एयर प्यूरीफायर की पेशकश शुरू कर दी है, जिससे वाहन में मौजूद सभी यात्रियों को शुद्ध हवा मिल सके।
वहीं, टॉप वेरिएंट XZ और XZA में वायरलेस चार्जर और वायरलेस ऐपल और एंड्राइड कनेक्टिविटी को जोड़ा गया है, यह चालक को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।
बता दें टाटा सफारी एक दमदार और पावरफुल SUV है और इसे भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है।
खासियत
क्यों खास है टाटा की सफारी?
कार के डिजाइन की बात करें तो टाटा मोटर्स कंपनी ने सफारी को शानदार डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है।
कार को मस्कुलर बोनट, क्रोम ग्रिल, स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और सिल्वर स्किड प्लेट्स के साथ आकर्षक लुक दिया गया है।
वाहन के किनारों पर रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 18-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
पिछले हिस्से पर शार्क फिन एंटीना, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, एक विंडो वाइपर और रैप-अराउंड LED टेललाइट् भी उपलब्ध हैं।
फीचर्स
कार में मिलते हैं ये फीचर्स
सफारी में 2.0-लीटर क्रयोटेक डीजल इंजन मिलता है जो 168hp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क उतपन्न करता है। ट्रांसमिशन के लिए कार में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
कार में पैनारोमिक सनरूफ, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, मूड लाइटिंग, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन और क्रूज़ कंट्रोल के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए कार में डुअल एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और EBD के साथ ABS भी दिए गए हैं।
जानकारी
क्या है कार की कीमत?
भारत में टाटा सफारी के बेस-एंड XE मॉडल की कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू होकर, रेंज-टॉपिंग XZA+ गोल्ड AT ट्रिम की कीमत 23.17 लाख रुपये के बीच है। (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली)