2023 जीप चेरोकी लाइन-अप में कटौती, अब केवल दो वेरिएंट में आएगी यह SUV
अमेरिका स्थित SUV निर्माता कंपनी जीप ने 2023 जीप चेरोकी लाइन-अप को घटा दिया है। अब यह गाड़ी केवल दो मॉडल: ट्रेलहॉक और एल्टीट्यूड LUX में आएगी। बता दें कि भारतीय बाजार में इस SUV को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था। इसे कंपनी के कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (CMP) पर बनाया गया है। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपनी मौजूदा चेरोकी का उत्पादन बंद करने की तैयारी कर रही है।
कैसा है जीप ग्रैंड चेरोकी का लुक?
नई जीप ग्रैंड चेरोकी एक प्रीमियम सेगमेंट की SUV है। यह बॉक्सी लुक में आती है और इसमें 7-बॉक्स ग्रिल-शटर, एयर कर्टन और रिडिजाइन किए गए रियर पिलर देखने को मिलते हैं। इस SUV में लंबा हुड, DRL के साथ स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, चौड़ा एयर डैम और रेक विंडस्क्रीन भी है। SUV के किनारों पर ORVMs, रूफ रेल्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 20-इंच डिजाइन व्हील्स उपलब्ध हैं। इसके रियर में रैप-अराउंड LED टेललैंप्स और रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है।
दो इंजनों के विकल्प में आती है जीप चेरोकी
2023 जीप चेरोकी के पावरट्रेन की बात करे तो इसके एल्टीट्यूड LUX मॉडल में 2.4-लीटर का नैचुरली-एस्पिरेटेड, इनलाइन-फोर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 180hp की पावर और 232Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके ट्रेलहॉक वेरिएंट में 2.0-लीटर का इनलाइन-फोर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट दिया गया है, जो 270hp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इन दोनों इंजनो को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इन फीचर्स से लैस है ग्रैंड चेरोकी का केबिन
नई ग्रैंड चेरोकी में बड़ा 7-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें प्रीमियम डैशबोर्ड, काले रंग का नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, एक वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, सनरूफ, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल कंट्रोल और लेदर स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध है। SUV में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8.4 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
क्या होगी 2023 जीप चेरोकी की कीमत?
2023 जीप चेरोकी अब केवल एल्टीट्यूड LUX और ट्रेलहॉक वेरिएंट में उपलब्ध है। एल्टीट्यूड LUX की कीमत लगभग 31.93 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि ट्रेलहॉक की कीमत 34.86 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।
न्यूजबाइट्स प्लस
कुछ महीने पहले ही जीप ने पेरिस मोटर शो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV जीप एवेंजर पेश किया था। यूरोप में इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस गाड़ी को इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा। कार में आकर्षक लुक और आरामदायक केबिन दिया गया है। इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सहित कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए है। सिंगल चार्ज में यह SUV 550 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।