टोयोटा लैंड क्रूजर 300 ऑटो एक्सपो में हुई लॉन्च, कीमत 2.17 करोड़ रुपये से शुरू
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी पावरफुल SUV टोयोटा लैंड क्रूजर 300 को लॉन्च कर दिया है। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी। ग्राहक 10 लाख रुपये देकर इसे नजदीकी शोरूम से बुक कर सकते हैं। विश्वभर में इस कार की जबरदस्त मांग है और यही वजह है कि चुनिंदा देशों में इस कार पर तीन साल का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
बॉक्सी लुक के साथ आती है लैंड क्रूजर 300
डिजाइन की बात करें तो लैंड क्रूजर 300 में मस्कुलर हुड, ब्लैक-आउट ग्रिल है, जिस पर 'टोयोटा' लिखा हुआ है, वहीं गोल हेडलाइट्स और LED फॉग लाइट्स के साथ-साथ DRL दिए गए हैं। नए लुक में टोयोटा की न्यू जनरेशन लैंड क्रूजर में चौकोर खिड़कियां, साइड-स्टेपर्स, ब्लैक फेंडर और 16-इंच के पहियों के साथ आएगी। इस कार को तीन रंगों- फ्रेंच वेनिला, सैंडी ताउपे और मर्लोट रेड में उपलब्ध कराया गया है।
केवल डीजल इंजन में आती है यह SUV
लैंड क्रूजर LC 300 को एक पावरफुल कार माना जाता है और यह गाड़ी अपने दमदार पावर के लिए जानी भी जाती है। न्यू जनरेशन लैंड क्रूजर को नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसमें 3.5-लीटर का ट्विन टर्बो V6 डीजल इंजन मिलता है, जो 415PS की पावर और 650Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 3.3-लीटर का ट्विन टर्बो V6 डीजल इंजन 309PS की पावर और 700Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में 10-स्पीड गियरबॉक्स हैं।
बेहद ही खास है लैंड क्रूजर 300 का केबिन
टोयोटा की नई जनरेशन लैंड क्रूजर 300 को बेहद खास बनाया गया है और इसमें ब्लैक फिनिशिंग के साथ एक बेहतरीन केबिन दिया गया है, जो अंदर से काफी लग्जरी अनुभव कराता है। इसके AC वेंट के चारों ओर सिल्वर डिजाइन, USB पोर्ट की एक जोड़ी, सेंट्रल कंसोल पर एक रेट्रो लैंड क्रूजर लोगो के साथ वुडेन डैशबोर्ड और एक 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है, जिससे गाड़ी को एकदम रेट्रो लुक मिलता है।
क्या होगी नई लैंड क्रूजर 300 की कीमत?
भारतीय बाजार में टोयोटा लैंड क्रूजर के नए जनरेशन मॉडल को 2.17 करोड़ रुपये में लॉन्च किया गया है। इसे कम्प्लीट बिल्ड यूनिट (CBU) के रूप में देश में लाया जायेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
टोयोटा ने पिछले महीने ही अपनी हाइब्रिड कार टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को भारतीय बाजार में उतारा था। अब ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इसके मिड साइज वेरिएंट को पेश कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे जल्द ही देश में उतारा जा सकता है। इसमें 2.0-लीटर का इनलाइन-फोर, TNGA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें "डायरेक्ट शिफ्ट" CVT गियरबॉक्स है। यह इंजन 174hp की पावर और 197Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।