टाटा अल्ट्रोज के रेसर वेरिएंट पर चल रहा काम, जानिए इसकी खासियत
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी हैचबैक अल्ट्रोज को रेसर वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस गाड़ी को ऑटो एक्सपो में भी शोकेस किया है। इसे खास ब्लैक और शाइनिंग रेड रंगों के विकल्प में पेश किया है। इस गाड़ी में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके केबिन में भी लेटेस्ट फीचर्स और स्पोर्ट्स सीट्स मिलेंगी। आइये इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
कैसा है टाटा अल्ट्रोज रेसर का लुक?
डिजाइन की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज रेसर को स्टाइलिश डुअल-टोन रेड और ब्लैक पेंटवर्क मिला है, जो बोनट से छत तक फैली हुई सफेद धारियों के साथ मिलती है। कार में एक चौड़ा काला ग्रिल और स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स भी हैं जो इसे आकर्षक लुक प्रदान करती हैं। इसमें ग्लॉसी फिनिश वाले अलॉय व्हील ऑफर किये गए हैं। इस गाड़ी के फेंडर्स पर 'रेसर' बैजिंग देखने को मिलता है।
हैचबैक में मिलेगा 1.2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन
कंपनी ने इस गाड़ी के इंजन को अपडेट किया है। टाटा नेक्सन की तरह ही अब अल्ट्रोज रेसर में 1.2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन जोड़ा गया है, जो 118hp की पावर और 170Nm का टार्क जनरेट करता है। यह कार गाड़ी अब हुंडई i20 N Line जितना पावर जनरेट करने में सक्षम होगी, लेकिन इसका टॉर्क 2Nm कम होगा ट्रांसमिशन के लिए इसमें एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को भी शामिल किया गया है।
इन फीचर्स से लैस है गाड़ी
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो अल्ट्रोज रेसर में डुअल-टोन डैशबोर्ड, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और की-लेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए जा सकते है। टाटा की इस हैचबैक कार के सभी वेरिएंट्स में ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर और चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे सेफ्टी फीचर्स भी होंगे। आपको बता दें कि टाटा अल्ट्रोज क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली पहली हैचबैक कार है।
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में टाटा अल्ट्रोज रेसर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये से शुरू होगी।
CNG वेरिएंट में भी आ रही है टाटा अल्ट्रोज
टाटा अपनी इस प्रीमियम हैचबैक की बिक्री बढ़ाने पर पूरा जोर दे रही है। हाल ही में टाटा अल्ट्रोज के CNG मॉडल को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इसे ऑटो एक्पो में भी पेश किया जा चूका है। मौजूदा समय में कंपनी फिलहाल अपनी टियागो और टिगोर के साथ CNG का विकल्प उपलब्ध कराती है। इन्हें पिछले साल की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था।