Page Loader
मर्सिडीज-बेंज ने शुरू की अपनी GLB फेसलिफ्ट SUV की टेस्टिंग, अगले साल होगी लॉन्च
2024 मर्सिडीज-बेंज GLB की टेस्टिंग शुरू (तस्वीर: मर्सिडीज-बेंज)

मर्सिडीज-बेंज ने शुरू की अपनी GLB फेसलिफ्ट SUV की टेस्टिंग, अगले साल होगी लॉन्च

लेखन अविनाश
Dec 30, 2022
10:48 pm

क्या है खबर?

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज अपनी मर्सिडीज-बेंज GLB SUV के 2024 वेरिएंट का टेस्टिंग कर रही है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। यह पूरी तरह से स्टीकर से ढकी है। अपडेटेड फोर-व्हीलर को कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। इस कार के मौजूदा मॉडल को पिछले महीने ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है और अब कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट मॉडल पर काम शुरू कर दिया है।

डिजाइन

कैसा है मर्सिडीज-बेंज GLB का लुक?

डिजाइन की बात करें तो मर्सिडीज-बेंज GLB में लंबा बोनट, एक चौड़ा ग्रिल, बड़ा एयर वेंट और स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स दी गई हैं। इस गाड़ी के किनारों पर रूफ रेल्स, ORVMs, ब्लैक B-पिलर्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, खिड़कियों के चारों ओर क्रोम लाइनिंग और स्टाइलिश पहिए भी उपलब्ध हैं। साथ ही SUVs के पिछले सिरे पर LED टेललाइट्स और एक विंडो वाइपर भी दिया गया है, जो इसे बेहद ही दमदार लुक प्रदान करते हैं।

इंजन

इंजन के बारे में मिली है यह जानकारी

मर्सिडीज-बेंज GLB को 2.0-लीटर वाले चार-सिलेंडर, डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है, जो 188hp की पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इसमें 1.3-लीटर वाले चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी है, जो 161hp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए दोनों इंजनों को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

फीचर्स

इन फीचर्स के साथ आएगी मर्सिडीज-बेंज GLB

मर्सिडीज-बेंज GLB SUV के अंदर मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वेन्टीलेटेड सीटें, पैनारोमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एक शानदार 7-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी है। इसमें लेटेस्ट कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और MBUX इंफोटेनमेंट पैनल पैक भी उपलब्ध है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए SUV में सात एयरबैग और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

जानकारी

क्या होगी 2024 मर्सिडीज-बेंज GLB SUV की कीमत?

2024 मर्सिडीज-बेंज GLB SUV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। वर्तमान में इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 63.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

हाल ही में कंपनी ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक कार EQS 580 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। EQS इलेक्ट्रिक कार भारत में कंपनी की पहली स्थानीय रूप से असेंबल होने वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है। इसी साल अप्रैल में इसे पेश किया गया था। यह कार पावरफुल बैटरी पैक के साथ आई है और मात्र 4.1 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।