होंडा H-नेस CB350 की तुलना में कितनी दमदार है TVS रोनिन?
TVS मोटर कंपनी ने इसी हफ्ते भारत में अपनी नई रोनिन स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल लॉन्च की है। इसे रेट्रो डिजाइन थीम मिला है। TVS रोनिन में 225.9cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) लगा है। साथ ही इसमें दो राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं। लोगों का मानना है कि भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला होंडा H-नेस CB350 से होगा। आइए तुलना से समझते हैं कि कौन सी बाइक आपके लिए परफेक्ट होगी।
TVS रोनिन को मिला आकर्षक डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो TVS रोनिन को एक स्प्लिट डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें सिंगल-पीस सीट, एक लंबा एग्जॉस्ट और सुनहरे रंग के फ्रंट फोर्क हैं। होंडा H-नेस CB350 को हाफ-डुप्लेक्स क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें क्रोमेड एग्जॉस्ट सिस्टम और टियरड्रॉप-शेप्ड का फ्यूल टैंक मिलता है। रोनिन में USB चार्जिंग सॉकेट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जबकि H-नेस को सेमी-डिजिटल यूनिट मिलता है। दोनों गाड़ियों में फुल-LED लाइटिंग दिया गया है।
होंडा H-नेस CB350 का वजन है ज्यादा
TVS रोनिन का व्हीलबेस 1,357mm, 14 लीटर का लीटर और वजन 160 किलोग्राम है। वहीं, होंडा H-नेस CB350 में 15 लीटर का फ्यूल स्टोर कर सकती है, वजन 181 किलोग्राम है और इसका व्हीलबेस 1,441mm है।
ज्यादा पावरफुल है होंडा H-नेस CB350 का इंजन
दोनों ही रेट्रो बाइक्स हैं और इन्हे टूरिंग के लिए बनाया गया है। TVS रोनिन में 225.9cc का सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 20.12hp की पावर और 19.93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ, होंडा H-नेस CB350 में 348.36cc का एयर-कूल्ड फोर-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.78hp की पावर और 30Nm का टार्क जनरेट करता है। दोनों बाइक्स पर ट्रांसमिशन ड्यूटी को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
दोनों बाइक्स में मिलते हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो दोनों ही बाइक्स में कई नए फीचर्स शामिल किये गए हैं। इनमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहिये पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। हालांकि, नए फीचर्स के तौर पर TVS रोनिन में दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए दोनों ही बाइक्स में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक यूनिट्स दिया गया है।
कौन सी बाइक है आपके लिए बेस्ट?
भारत में TVS रोनिन की शुरूआती कीमत 1.49 लाख रुपये है जो 1.71 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, होंडा H-नेस CB350 रुपये 1.98 लाख से 2.06 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच उपलब्ध है। CB350 का बड़ा इंजन मिलता है जो ज्यादा टॉर्क देता है, लेकिन बेहतर लुक और सुविधाओं की लंबी सूची के कारण हमारा वोट रोनिन को जाता है। ऐसे में बाइक लवर्स के लिए लिए रोनिन ज्यादा बेस्ट और किफायती है।