होंडा अमेज ने हासिल किया बड़ा मुकाम, भारतीय बाजार में बिकीं 5 लाख गाड़ियां
जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा की भारतीय कार डिवीजन ने अमेज की बिक्री में बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। होंडा अमेज के लिए देश में अच्छी मांग देखी जा रही है। कंपनी ने इस कार की बिक्री साल 2013 में शुरू की थी, जिसके बाद अब 2022 तक इसने पांच लाख यूनिट्स की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है। SUVs के बढ़ते दौर में किसी सेडान द्वारा इस मील के पत्थर को पार करना काबिले तारीफ है।
मौजूदा समय में बिक रही है सेकंड जनरेशन होंडा अमेज
मौजूदा समय में कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे अधिक बिकने वाली कार होंडा अमेज है। कंपनी वर्तमान में इस कार की दूसरी जनरेशन की बिक्री कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह इस अवधि मेंं कंपनी की कुल सेल्स का लगभग 40 प्रतिशत से अधिक का हिस्सा है। इसे खरीदारों द्वारा इसके बोल्ड डिजाइन, अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बड़े केबिन और सुरक्षा उपकरणों के चलते खूब पसंद किया जाता है।
कैसी रही इसकी लॉन्च से अबतक की बिक्री?
फर्स्ट जनरेशन के लॉन्च के समय इसके पेट्रोल और डीजल मॉडल की बिक्री का अनुपात क्रमशः 33:67 प्रतिशत था। उस समय डीजल की मांग अधिक हुआ करती थी। 2018-19 में इसके सेकंड जनरेशन मॉडल के लॉन्च के बाद यह अनुपात 72:28 प्रतिशत पर आ गया। इस समय इसके पेट्रोल वेरिएंट की मांग आसमान छूने लगी थी। अब अप्रैल से अगस्त, 2022 की अवधि में पेट्रोल वेरिएंट की मांग बढ़कर 93 प्रतिशत तक हो गई है।
क्या हैं इस कार की क्षमताएं?
डिजाइन की बात करें तो इस सेडान में स्लोपिंग रूफ, LED हेडलाइट्स और 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। केबिन में दो एयरबैग, पांच सीटें और 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 79.12bhp की पाव 160Nm का टॉर्क देता है। होंडा अमेज की एक्स शोरूम कीमत 6.63 लाख से 11.50 लाख रुपये तक रखी गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में होंडा अमेज को युवा खरीदारों के बीच अधिक पसंद किया जाता है। कंपनी इस कार का उत्पादन अपने राजस्थान के टपुकड़ा प्लांट में कर रही है। भारत में इसकी बिक्री करने के साथ-साथ कंपनी इसे यहां से दुनिया भर के कई देशों में निर्यात भी कर रही है। इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर और हुंडई ऑरा से है। अमेज के अलावा कंपनी अपनी दूसरी सेडान कार होंडा सिटी की बिक्री भी देश में कर रही हैं।