रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने 300cc सेगमेंट में कदम रखेगी होंडा, लाएगी कई दमदार बाइक्स
भारतीय बाजार में दोपहिया वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर जल्द ही 300cc सेगमेंट में कदम रखने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए कंपनी इस सेगमेंट में कई बाइक्स लाने वाली है और इसके लिए कंपनी ने स्क्रैम्ब्लर (Scrambler) नाम को भी रजिस्टर करवा लिया है। फिलहाल इसे CL300 कोडनेम दिया गया है। कंपनी इसे रेट्रो लुक के साथ जल्द ही पेश कर सकती है।
कैसा होगा स्क्रैम्ब्लर का डिजाइन?
रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा अपनी 300cc की बाइक को टूरिंग के लिए बनाने वाली है और इस वजह से इसे क्रूजर लुक मिलेगा। बाइक में नए LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ हेडलाइट्स और टेललाइट्स मिलेगा। साथ ही इसमें ऐरो शेप साइड मिरर, सिंगल पीस सीट, नए ड्यूल नोड एग्जॉस्ट सिस्टम और ग्रैब रेल भी मिलेगा। बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा और इसमें 17 इंच के मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स भी दिए जाएंगे।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
कंपनी अपनी CL300 बाइक में 286cc का लिक्विड कूल सिंगल सिलिंडर देगी। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। बाइक का वजन लगभग 168 किलोग्राम होगा और इसमें 11-लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलेगा। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में लगभग 22 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसके साथ ही कंपनी एक 500cc इंजन पर भी काम कर रही है, जिसे होंडा अपने अपकमिंग मॉडल CL500 में शामिल कर सकती है।
बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स
चालक की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए होंडा CL300 के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं। साथ ही इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया जाएगा। कंपनी इसमें कई राइडिंग एड्स भी शामिल कर सकती है। मोटरसाइकिल सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसके आगे वाले पहिए पर 41mm का टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्री-लोड एडजस्टेबले मोनो-शॉक यूनिट दिया जाएगा।
इस कीमत पर दस्तक देगी बाइक
भारतीय बाजार में बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे दो लाख से तीन लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जायेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा जल्द ही कुछ नई पावरफुल बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने एक नई बाइक होंडा हॉर्नेट स्ट्रीटफाइटर का टीजर जारी किया था। हाल ही में कंपनी ने इस बाइक की कुछ स्केच इमेज जारी किया था। जानकारी के अनुसार, इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और इसमें 750cc का पॉवरफुल इंजन मिलेगा। यह कंपनी ने नेकेड स्पोर्ट्स बाइक होगी।