गर्मी के मौसम में कम हो जाती है इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज, स्टडी में मिली जानकारी
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) का बाजार तेजी से बढ़ता जा रहा है। हालांकि, वाहनों से मिलने वाली कम रेंज की वजह से बहुत से लोग अभी भी इन्हे अपनाने से पीछे हटते हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज पर मौसम का भी असर पड़ता है। एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि अधिक गर्मी के मौसम में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज कम हो जाती है। आइये जानते हैं स्टडी में क्या कुछ जानकारी मिली है।
स्टडी में सामने आई है ये जानकारी
सिएटल स्थित रिकरंट की स्टडी के अनुसार, गर्मी के मौसम में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज कम हो जाती है। स्टडी की मानें तो 38 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान में एक इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज 31 प्रतिशत तक कम हो सकती है। इस वजह से गर्मी के मौसम में इलेक्ट्रिक गाड़ियां कम रेंज देती हैं। हालांकि, इस स्टडी के लिए किन गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ है, उस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
कैसे मापी जाती है इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज?
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज की टेस्टिंग ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) करती है। ARAI रेंज टेस्ट सिमुलेशन ट्रैक पर आदर्श स्थिति पर दी जाती है, जिसमें गाड़ी चलाते समय कोई एयर टरबूलेंस नहीं होता है और न ही जाम की स्थिति होती है। टेस्ट में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रिक कारों को 10 किलोमीटर और 19 मिनट तक चलाया जाता है और इस दौरान गाड़ी की स्पीड औसतन 31 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे होती है।
इन वजहों से भी कम होती है इलेक्ट्रिक गाड़ियों की वास्तविक रेंज
कंपनियों द्वारा बताई गई रेंज से इनकी वास्तविक रेंज से कम होती है, जिसका सबसे बड़ा कारण EVs इस्तेमाल का तरीका है। रिपोर्ट्स की मानें तो जब कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज तय करती है, तब इनमें कम लोड होता है, लेकिन जब लोग इनका इस्तेमाल करते है, तब इनमें लोगों का लोड, AC और लाइट का इस्तेमाल, जाम या सिग्नल पर गाड़ी का स्टार्ट रहना जैसे कारण आ जाते हैं, जो पूर्ण रूप से बैटरी पर निर्भर करते हैं।
गर्मी में छांव में पार्क करें इलेक्ट्रिक कार
गर्मी में इलेक्ट्रिक कार की रेंज बढ़ने का सबसे आसान और सस्ता तरीका है कि इसे हमेशा छांव में पार्क करें। बहुत बार हम ऐसी जगहों पर होते हैं, जहां कोई शेड पार्किंग नहीं होती है। इस स्थिति में कोशिश करें कि अपनी कार को पेड़ की छाया में पार्क करें। इससे गाड़ी की बैटरी कम गर्म होगी और रेंज में भी बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा बैटरी की वायरिंग की जांच करवानी चाहिए।
रेंज बढ़ाने के लिए ये टिप्स भी हैं असरदार
इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बिना किसी पार्ट के बदलाव के भी रेंज को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए जब भी गाड़ी स्टॉप की स्थिति में आए इसे टर्न ऑफ कर दें क्योंकि वाहन के नहीं चलने पर भी इसके इलेक्ट्रिक फीचर्स बैटरी से पावर लेते रहते हैं। कोशिश करें कि बहुत अधिक या अचानक से एक्सीलेरेट न करें। इसके अलावा टॉप स्पीड पर न चलकर औसत गति से चलें क्योंकि तेज राइडिंग करने पर अधिक बिजली की खपत होती है।